ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे इटारसी जीआरपी को मिली बड़ी सफलता – दो शातिर चोर गिरफ्तार, 14 मोबाइल सहित 3.50 लाख का माल बरामद उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, सैंकड़ों घर-होटल मलबे में दबे; 4 की मौत खुद को सचिन रघुवंशी की पत्नी बताने वाली महिला का वीडियो वायरल राहुल गांधी का बेंगलुरु प्रदर्शन 8 अगस्त तक स्थगित फिलीपींस के राष्ट्रपति का हुआ राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली में चल रहा था इलाज जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की याचिका पर 8 को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट रीवा में नई शुरुआत: कार छोड़ साइकिल चलाएंगे सरकारी बाबू रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुविधा हेतु रीवा-रानी कमलापति के बीच विशेष रेलसेवा का संचालन

हरदा ; तीन दिवसीय ‘‘वनवासी लीला’’ कार्यक्रम आज से नेहरू स्टेडियम में7 जून को ‘निषादराज’, 8 को भक्तमति शबरी तथा 9 जून को लक्षमन चरित की प्रस्तुति होगी


हरदा ; मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन हरदा के सहयोग से स्थानीय नेहरू स्टेडियम में शाम 7 बजे से वनवासी लीला का तीन दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न होगा। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग डॉ. कविता आर्या ने बताया कि इस तीन दिवसीय आयोजन के दौरान रामकथा साहित्य और लोक आस्था के चरितों की लीला प्रस्तुत की जाएगी। इस दौरान 7 जून को निषादराज गुह्य की लीला प्रस्तुत की जाएगी। इसके निर्देशक बैतूल के श्री राकेश बरबड़े है। इसके बाद 8 जून को बालाघाट के श्री रूपकुमार बनवाले निर्देशित ‘भक्तमति शबरी’ नाटिका प्रस्तुत की जाएगी। आगामी 9 जून को नर्मदापुरम् के रत्नेश साहू निर्देशित ‘लक्षमन चरित’ का प्रस्तुतिकरण होगा। इन कार्यक्रमों का संगीत संयोजन श्री मिलिन्द त्रिवेदी ने किया है जबकि आलेख श्री योगेश त्रिपाठी का है।