सुनील पटल्या बैडिया। समीप ग्राम भुलगांव मैं गौ माता का निधन होने पर हिंदू रीति रिवाज के हिसाब से गाय को माता का दर्जा दिया गया है। तथा गाय हिंदू रीति रिवाज के हिसाब से गाय मैं 36 करोड़ देवताओं का वास माना जाता है। इतिहास की हिंदू रीति रिवाज द्वारा गाय का अंतिम संस्कार किया गया। गाय को नमक के साथ तथा अंतिम संस्कार कर गड्ढा खोदकर जमीन में यथा स्थान गाड़ दिया गया तथा इसके साथ लेख राम पठान उमेश रांडवा, भैयालाल गुल्या व दुर्गाराम गुल्या, हुकुमचंद पुनास्या, शिवम बिरला, महेश शाह भुलगाव, ललित पटेल मोगावा, कमलेश भमोरिया डुडगांव से इन सभी ग्राम के सहयोगियों तथा समस्त ग्राम के सहयोग से गाय माता को अंतिम विदाई दी गई। तथा इसी के साथ गाय माता को अंतिम विदा देकर सभी ने शांति पाठ किया।
ब्रेकिंग