ब्रेकिंग
खिरकिया हरदा : अंधे कत्ल का खुलासा रुपए के लेनदेन का मामला, 5 आरोपी गिरफ्तार , एसपी ने किया खुलासा केदारनाथ धाम के पास हैलीकाप्टर हुआ क्रेश 7 लोगों की मौत इंदौर : कोरोना के रोज आ रहे मरीज में मिले पिछले 5 दिन में मिले 52 मरीज: मरीजो की संख्या करीब एक सैकड... मौसम: मप्र में आंधी-बारिश की चेतावनी 47 जिलों में बारिश की सम्भावना सिराली: रेत के अवैध परिवहन में शामिल 2 ट्रेक्टर जप्त किये अखिल भारतीय कतिया समाज महासंघ का स्मार्ट गर्ल्स प्रशिक्षण 21-22 जून को Aaj ka rashifal: आज दिनांक 15 जून 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा छीपाबड़: कुआं खुदाई का कार्य करने वाले मजदूर युवक पर गिरी बिजली मौके पर हुई मौत !   आयशर वाहन में ठुस ठूस कर ले जा रहे थे गौवंश , टिमरनी पुलिस ने घेराबंदी कर गौ तस्करी करने वाले 5 आरोप... बदमाश नंनद को आए थे किडनेप करने उठा ले गए भाभी को, आरोपियों ने बंधक बनाकर किया दुष्कर्म , 8 आरोपी गि...

रतलाम में भारी बारिश: सड़को भराया पानी , आंधी से उखड़े पेड़, बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत

भारी बारिश से जनजीवन हुआ अस्‍त-व्‍यस्‍त ! पांच घंटे तक अंधेरे में रहा आधा शहर

 

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 रतलाम। माह की शुरुआत तो बहुत तेज गर्मी से हुई और लोग परेशान हो गए थे लोग जल्द मानसून के आने की राह देख रहे। वही सोमवार की शाम अचानक मौसम बदला। जिले में दिन में तेज गर्मी के बाद शाम को आँधी के साथ मूसलधार बारिश हुई।

 

भारी बारिश से सड़को पर पानी

सोमवार की शाम को हुई तेज बारिश से शहर की सड़को पर एक से दो फीट तक पानी हो गया। इस दौरान राहगीर और वाहन चालको को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

बताया जा रहा है कि इस तूफानी बारिश के बीच आवाजाही करने वाले कई दोपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो गए।

 

बिजली पोल गिरे शहर में रहा ब्लैकआऊट

इस तेज आँधी हवा के कारण शहर मे कुछ स्थानों पर बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं बिजली लाइनों में फाल्ट से पांच घंटे तक शहर ब्लैक आउट की स्थिति बनी रही। रिंगनोद थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों व मवेशियों की मौत हो गई। शहर सहित अंचल के कई क्षेत्रों में जोरदार गरज-चमक के साथ मूसलधार वर्षा शुरू हो गई। निचले इलाकों में जलभराव की समस्या निर्मित हो गई। कई घरों में भी पानी घुस गया।इससे रहवासी परेशान होते रहे। वर्षा का दौर ढाई घंटे से अधिक समय तक चलता रहा।इससे शहर के कई इलाकों की सड़कों पर दो से तीन फीट तक पानी बहने लगा।

- Install Android App -

शहर के वार्ड 08 के कोमल नगर, नयागांव क्षेत्र में नालियों की पर्याप्त सफाई नहीं होने से वर्षा का पानी लोगों के घरों में घुस गया।क्षेत्रवासियों को कहना है कि सफाई के लिए कई बार कहने के बाद भी ध्यान नहीं दिया गया।गंदा पानी घर में घुसने से बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है।

बकरियां चरा रहे बच्चों पर गिरी आकाशीय बिजली

जिले की जावरा तहसील के रिंगनोद थाना क्षेत्र के ग्राम मेहंदी में आकाशीय बिजली गिरने से दो बालकों व तीन बकरियों की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार 13 वर्षीय वीरू पुत्र कमल व 12 वर्षीय गोपाल पुत्र बलराम दोनों निवासी ग्राम मेहंदी के बताए जा रहे है।

जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

धराड़ में क्षेत्र में हो रही बेमौसम वर्षा से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। सोमवार को गरज-चमक के साथ तेज वर्षा का दौर शुरू हुआ। कई मकानों के चद्दर उड़ गए, वहीं कई पेड़ धराशायी हो गए। कई जगह बिजली के तार टूट गए। इससे देर रात तक बिजली गुल रही। गांव अंधेरे में डूबा रहा। गांववासी मच्छरों के प्रकोप से परेशान होते रहे।

प्याज उत्पादक के टेन्ट तम्बू उखड़े

प्रीतमनगर में ग्राम में सोमवार शाम पांच बजे से आधे घंटे तक तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। इससे प्याज उत्पादक किसान और मांगलिक आयोजनकर्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। खुले में लगाए गए टेंट-तंबू उखड़ गए।