प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/आज शासन के आदेशानुसार, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा दिनाँक 1 से 5 मार्च तक वृहद पौधारोपण सम्बन्धी जारी निर्देश/आदेश के अनुसार अंकुर योजना के तहत सोना साँवरी गाँव के शासकीय शाला , आगनबाड़ी और पंचायत भवन परिसर मे आज 150 आम, नीभू, अमरूद, अशोक, जामुन आदि का वृक्षारोपण नव अभ्युदय संस्था और पंचायत के सहयोगकिया गया, जिनको ट्री गार्ड से सुरक्षित भी किया गया। इस अवसर पर ग्राम की पूर्व सरपंच प्रीति पटेल, सचिव विवेक चिमानिया, अमन पटेल, शाला का स्टाफ, आगनबाड़ी स्टाफ, संस्था से दीपक मालवीय, डेनि पाल मधु, नीलेश मालवीय आदि उपस्थित थे l इस अवसर पर सभी ने वायु दूत एप डाउन लोड करके एक एक पौधे को अप लोड किया गया। संस्था द्वारा गोद ली हुई स्टेशन गंज शासकीय शाला मे भी आज नीभू और बादाम के पौधे लगाए।
ब्रेकिंग