मकड़ाई समाचार डिंडौरी। जिले के बजाग, करंजिया जनपद अंतर्गत पिछले 24 घंटों में अंचलों में हुई तेज वर्षा के चलते शुक्रवार की सुबह नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया। जिला मुख्यालय में नर्मदा नदी डैम घाट में स्थित नदी किनारे छोटे आकार के मंदिर पानी में आधे डूबे नजर आए। बढ़े जलस्तर के चलते सुरक्षा की दृष्टि होमगार्ड का अमला भी घाट व पुल के आसपास तैनात कर दिया गया है।
रात में यातायात हुआ बहाल
जिले के विकासखंड बजाग अंतर्गत पहाड़ी क्षेत्रों में गुरुवार की शाम से हुई तेज बारिश के चलते बजाग से गोरखपुर मार्ग पर ग्राम बिलाईखार के पास बिजाखन नदी पुल में पानी आने से इस मार्ग पर यातायात शाम चार बजे से बंद हो गया था। पुल के दोनों और बड़ी संख्या में लोग खड़े होकर पानी कम होने का इंतजार करते रहे। स्थानीय लोगों की मानें तो रात 11 से 12 बजे के बीच पुल में पानी कम होने के बाद लोग जान जोखिम में डालकर इस मार्ग से आरपार जाते नजर आए। शुक्रवार की सुबह भी पुल के ऊपर से पानी और कम हो गया, जिससे लोग पुल पार करते देखे गए।
जिले में अब तक हुई 330.2 मिलीमीटर औसत वर्षा
जिले भर में इस वर्ष एक जून से 22 जुलाई तक कुल 330.2 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई है। जबकि पिछले वर्ष इस अवधि में कुल 350.2 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई थी। पिछले 24 घंटे में जिले के विकासखंड डिंडौरी में 16.6, अमरपुर में 1.0, समनापुर में 14.1, बजाग में 40, करंजिया में 10.2, शहपुरा में 1.0 और मेहंदवानी में 0.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। जिले की वार्षिक औसत बारिश 1528.3 मिलीमीटर है।