अंधविश्वास : 15 साल की लड़की खुद पर देवी आने की बात कहकर अपनी करा रही थी पूजा, फिर तलवार से 9 साल की बहन का सिर धड़ से किया अलग
एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना से यह साफ हो जाता है की आज भी हमारे देश में अंधविश्वास चरम सीमा पर है। आज भी लोग अंधविश्वास के चलते चौंका देने वाली घटनाओं को अंजाम दे देते हैं। ऐसी ही अंधविश्वास की एक घटना देखने को मिली है। इस घटना में 15 साल की एक लड़की ने कथित तौर पर अपनी नौ वर्षीय भतीजी का सिर तलवार से काट दिया।
पूरा मामला राजस्थान के डूंगरपुर जिले का है। किशोरी के घर में काफी दिनों से माताजी का पर्चा चल रहा था। इसी पर्चे के चलते उनके घर में काफी दिनों से पूजा चल रही थी। इसी पूजा के दौरान सोमवार को यह हादसा हुआ। पुलिस के अनुसार आरोपी 15 साल की लड़की दो दिनों से ‘सामान्य व्यवहार नहीं’ कर रही थी तथा वह और उसका पूरा परिवार दशा माता की पूजा कर रहे थे और उन सभी ने अपने कमरे में मूर्ति भी स्थापित कर रखी थी।
चितरी थाने के एसएचओ गोविंद सिंह ने बताया, सोमवार तड़के करीब तीन बजे लड़की अपने माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में उन्मत हो गई और उसने तलवार उठा ली। परिवार वाले घबराकर वहां से भाग गए। आरोपी लड़की तलवार लहराते हुए दूसरे कमरे में घुस गई और उसने नौ वर्षीय अपनी बहन वर्षा का सिर काट दिया। आरोपी लड़की दसवीं की छात्रा है तथा छात्रावास में रहती है एवं कुछ पहले घर आई थी।