ब्रेकिंग
आपरेशन सिन्दूर के बाद ईडन गार्डन्स स्टेडियम को मिली बम से उड़ाने की धमकी!  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Today news harda: राजस्व अधिकारी प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें, वसूली बढ़ाएं: कमिश्नर श्री ति... सुरक्षाबलों ने 26 नक्सलियों को किया ढेर! जवानों ने 5000 फिट ऊंची पहाड़ी को नक्सलियो से कराया मुक्त हरदा: रात 10 बजे के बाद लाउड स्पीकर, डीजे, बैण्ड, प्रेशर हॉर्न पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे! कलेक्टर श्... सिलेंडर ब्लास्ट में पांच मंजिला इमारत धराशायी!  हादसे में 2 की मौत 8 हुए घायल राहत कार्य जारी जमीन विवाद: महिला ने एसपी को लिखित शिकायत आवेदन देते हुए हंडिया के दो व्यक्तियों पर जमीन पर कब्जा कर... भारतीय सेना ने आपरेशन का नाम "सिंदूर" क्यों रखा! 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले का लिया बदला भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक, आपरेशन सिंदूर भारत के सभी सैनिक सुरक्षित लौटे हरदा: बिरसा मुंडा स्व-रोजगार योजना के तहत मिलेगा 50 लाख रुपये तक का ऋण

अंसारुल ने पत्नी रेणुका की हत्या कर शव के टुकडे़ कर नहर में फेंका

 विवाह  बाद किसी और से संबंध के शक मे पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव के दो टुकडे़ कर नहर में फेंका अपराध कबूल पर उसे गिरफतार शव की तलाशी की जा रही है।रेणुका की कथित हत्या दिल्ली में श्रद्धा वॉलकर की हत्या और उनके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला द्वारा उनके शरीर को 35 टुकड़ों में काट देने की याद दिलाती है.

मकड़ाई समाचार कोलकाता। जहां एक औरत अपने पिता के घर परिवार को अपने प्यार के खातिर छोड़कर उसके साथ विपरीत परिस्थतियों रहती है अपने प्यार के खातिर और वही प्रेमी उसकी हत्या कर दो टुकडे कर नहर में फेंक देता हैं। यहां भी वही कहानी युवक युवती का नकली प्रेम विवाह की बलिवेदी पर चढ़ युवतीैैैेेे चढ़ी युवती अपनी जान से गई। पुलिस द्वारा पूछताछ पर आरोपी ने अपना आरोप स्वीकार कर लिया हैं।

पत्नि की हत्या कर शव को टुकडे टुकडे़ कर नहर में फेंका 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेणुका दिसंबर के अंतिम सप्ताह से लापता थीं उसके मायके वालो ने शक के आधार पर 24 दिसंबर को उसके लापता होने की सिलगुड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने अपनी तफतीश शुरु की। पति से अंसारुल से पूछताछ मे उसके हत्या  कर शव के टुकडे़ टुकडे़ कर बोरियों में भरकर तीस्ता नहर में फेंक दिया है।

छह साल पहले हुआ था निकाह

- Install Android App -

मृतका के परिजनों के मुताबिक रेणुका और अंसारुल का निकाह छह साल पहले हुआ था। दम्पती सिलीगुड़ी के 43 नंबर वार्ड स्थित दादाभाई कॉलोनी में रहते थे। मृतका के मायके वालों के मुताबिक निकाह के बाद उनके बीच अनबन होती थी जिसे सुलझा लिया जाता था।

आरोपी ने गुनाह कबूला

सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त अखिलेश चतुर्वेदी ने बताया कि 24 दिसंबर को सिलीगुड़ी थाने में रेणुका की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पूछताछ में उसके पति ने हत्या और शव के दो टुकड़े कर तीस्ता नहर में फेंके जाने की बात कबूल की है। पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम स्पीड बोड व अन्य उपकरणों की सहायता से शव के टुकड़े तलाश रही है। आरोपी को अदालत में पेश कर हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

ब्यूटी पार्लर में काम सीख रही थी रेणुका

पुलिस सूत्रों के मुताबिक रेणुका सिलीगुड़ी में ब्यूटी पार्लर में काम सीखती थी। जांचकर्ताओं को पता चला कि अंसारुल ने 24 दिसंबर को ही उसे घुमाने ले जाने की बात कह कर फांसीदेवा स्थित नहर के पास सुनसान जगह पर ले गया। जहां छुरी से गोदकर उसकी हत्या की। फिर शव के दो टुकड़े किए व तीस्ता नहर में फेंंक दिए।