ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के लिये तिथियां निर्धारित हरदा:- क्षेत्रवासियों व कांग्रेसजनों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का किया सम्मान अतिक्रमण हटाने की मुहिम औपचारिकता बनकर रह गई। पढ़े पूरी खबर हंडिया : सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति !  महिला की गले मे फंदा फसने से हुई मौत ! आलू प्याज छीलने की मशीन पर कर रही थी काम !  बिग न्यूज हरदा: मकड़ाई रोड़ पर मिली मकड़ाई निवासी युवक की संदिग्ध लाश, पुलिस जांच में जुटी! Aaj ka rashifal: आज दिनांक 21 दिसंबर 2024 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। देश के कई राज्यों शीत लहर के साथ भारी बारिश का अलर्ट ! अचानक सड़क पर उतरा सीएम यादव का हेलीकॉप्टर!  सड़क पर सीएम और हैलीकाप्टर देख लोगो की भीड़ उमड़ी कांग्रेस ने हर समय बाबा साहब का अपमान किया: विजय जेवल्या! ,भाजपाइयों ने राहुल गांधी का फूंका पुतला

अंसारुल ने पत्नी रेणुका की हत्या कर शव के टुकडे़ कर नहर में फेंका

 विवाह  बाद किसी और से संबंध के शक मे पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव के दो टुकडे़ कर नहर में फेंका अपराध कबूल पर उसे गिरफतार शव की तलाशी की जा रही है।रेणुका की कथित हत्या दिल्ली में श्रद्धा वॉलकर की हत्या और उनके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला द्वारा उनके शरीर को 35 टुकड़ों में काट देने की याद दिलाती है.

मकड़ाई समाचार कोलकाता। जहां एक औरत अपने पिता के घर परिवार को अपने प्यार के खातिर छोड़कर उसके साथ विपरीत परिस्थतियों रहती है अपने प्यार के खातिर और वही प्रेमी उसकी हत्या कर दो टुकडे कर नहर में फेंक देता हैं। यहां भी वही कहानी युवक युवती का नकली प्रेम विवाह की बलिवेदी पर चढ़ युवतीैैैेेे चढ़ी युवती अपनी जान से गई। पुलिस द्वारा पूछताछ पर आरोपी ने अपना आरोप स्वीकार कर लिया हैं।

पत्नि की हत्या कर शव को टुकडे टुकडे़ कर नहर में फेंका 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेणुका दिसंबर के अंतिम सप्ताह से लापता थीं उसके मायके वालो ने शक के आधार पर 24 दिसंबर को उसके लापता होने की सिलगुड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने अपनी तफतीश शुरु की। पति से अंसारुल से पूछताछ मे उसके हत्या  कर शव के टुकडे़ टुकडे़ कर बोरियों में भरकर तीस्ता नहर में फेंक दिया है।

छह साल पहले हुआ था निकाह

- Install Android App -

मृतका के परिजनों के मुताबिक रेणुका और अंसारुल का निकाह छह साल पहले हुआ था। दम्पती सिलीगुड़ी के 43 नंबर वार्ड स्थित दादाभाई कॉलोनी में रहते थे। मृतका के मायके वालों के मुताबिक निकाह के बाद उनके बीच अनबन होती थी जिसे सुलझा लिया जाता था।

आरोपी ने गुनाह कबूला

सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त अखिलेश चतुर्वेदी ने बताया कि 24 दिसंबर को सिलीगुड़ी थाने में रेणुका की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पूछताछ में उसके पति ने हत्या और शव के दो टुकड़े कर तीस्ता नहर में फेंके जाने की बात कबूल की है। पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम स्पीड बोड व अन्य उपकरणों की सहायता से शव के टुकड़े तलाश रही है। आरोपी को अदालत में पेश कर हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

ब्यूटी पार्लर में काम सीख रही थी रेणुका

पुलिस सूत्रों के मुताबिक रेणुका सिलीगुड़ी में ब्यूटी पार्लर में काम सीखती थी। जांचकर्ताओं को पता चला कि अंसारुल ने 24 दिसंबर को ही उसे घुमाने ले जाने की बात कह कर फांसीदेवा स्थित नहर के पास सुनसान जगह पर ले गया। जहां छुरी से गोदकर उसकी हत्या की। फिर शव के दो टुकड़े किए व तीस्ता नहर में फेंंक दिए।