अगर जेब में पैसा नही टिकता तो करे ये उपाय,होगी धन वर्षा बढ़ेगा व्यवसाय

अक्सर लोगों की ये शिकायत रहती है कि उनके पास पैसा नहीं टिकता है। साथ ही उनके रुपये भी जल्द ही खत्म हो जाते हैं। वे न चाहते हुए भी बेहिसाब खर्च करते रहते हैं। ऐसे में अपने पर्स में पैसा रोकने के लिए ज्योतिष में कई उपाय बताए गए हैं। पैसा जैसे एक हाथ से आता है वैसे ही दूसरे हाथ से चला भी जाता है। जिन लोगों के घर में हमेशा धन की कमी बनी रहती है उन लोगों को ये कुछ खास उपाय कर लेने चाहिए। धन का आय व्यय बुध से नियंत्रित होता है। इसलिए बुध की स्थिति महत्वपूर्ण मानी जाती है। घर में पैसों की तंगी से बचने के लिए शुक्र, बृहस्पति और मंगल की स्थिति देख लेनी चाहिए।

चांदी के टुकड़े से करें उपाय

- Install Android App -

कुछ लोगों की ये दिक्कत रहती है कि उनके पर्स में पैसा नहीं रहता है। न चाहते हुए भी उनका बेहिसाब खर्च हो जाता है। इसके लिए आप डेढ़ अंगुल लंबा और एक अंगुल चौड़ा चांदी का टुकड़ा महालक्ष्मी के मंत्र से सिद्ध कर हरे कपड़े में लपेटकर अपने पर्स में रखें। इससे बेवजह खर्च रुक जाएंगे और धन के नए स्रोत भी बनेंगे। शराब पीने के कारण यदि आपका भारी नुकसान होता है साथ ही अधिक खर्च होने के साथ-साथ परिवार में कलह होती है। ऐसे में आप नशा छोड़ना चाहते हैं लेकिन चाहकर भी नहीं छोड़ पा रहे हैं। व्यक्ति के नशे का आदी बन जाना कुंडली में राहु की महादशा के कारण होता है। इसके साथ ही उसके अंदर कई अवगुण भी आ जाते हैं|