मकड़ाई समाचार दिल्ली|मौसम एक बार फिर से करवट ले सकता है दिल्ली एनसीआर समेत कई जगहों पर बारिश होने की आशंका है. मौसम की जानकारी देने वाली प्राइवेट एजेंसी स्काइमेट के मुताबिक, इस सप्ताह भी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा. हालांकि 23 और 24 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तराई वाले इलाकों में कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है.बारिश के आसार मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, बरेली तथा मुरादाबाद और आसपास के जिलों में हैं. शेष पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी इस दौरान आंशिक बादल छा सकते हैं. हालांकि आगरा, मथुरा, अलीगढ़, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर समेत उत्तर प्रदेश के बाकी शहरों में मौसम शुष्क बना रहेगा.
ब्रेकिंग