अच्छी पहल इंदौर : विश्व में चल रही कोरोना महामारी जैसी बिमारियों के रोकथाम के लिए घर घर जाकर फ्री मे बाटे मास्क
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आरती सनखेरे व टीम की आमजन ने की सराहना
इंदौर। विश्व भर में चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया के कई देशों में फैल चुका है। इसका असर भारत के सभी राज्यों मे भी देखने को मिल रहा है जिसमें आज 328 के करीब मरीज पाए गये है । अब तक इससे भारत में चार मौतें हो चुकी हैं। दुनिया भर के डॉक्टर कोरोना वायरस का इलाज खोजने में लगे हैं। वहीं इसकी रोकथाम के लिए मध्यप्रदेश के इंदौर जिले मे महूं की महिला बाल विकास परियोजना महू ग्रामीण -1 के परियोजना अधिकारी सुशील चक्रवर्ती के निर्देशानुसार सुपरवाइजर श्री मति अजिता यादव के सहयोग से उनकी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्री मति आरती सनखेरे एवं संगीता अटारिया ने उनके अन्य महिला साथियों के साथ एक मुहिम चलाई जिसमें आरती सनखेरे ने अपने हाथों से मशीन के द्वारा घर पर ही मास्क तैयार किए जा रहै है। ताकि यहां के मरीजों एवं आम जनता को इनसे सावधान किया जा सके । कोरोना के खिलाफ सड़कों पर उतरी महिलाए इंदौर जिले के महूं की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आरती सनखेरे एंव महिला साथियों ने लोगों को कोरोना वायरस से जागरुक करने के लिए एक मुहिम शुरु की जिसमें गली मोहल्ले और आसपास के गांवों मे हर उम्र के लोगों को फ्री मे मास्क बांटा जा रहा है। इसमें महिलाओं ने साबुन व सेनिटाइजर का इस्तेमाल कैसे करें और माउथ मास्क कैसे पहने इसके बारे में जानकारी दी।