ब्रेकिंग
हाई कोर्ट ने कहा हरदा कलेक्टर ने पद का दुरुपयोग करते हुए दबाव में किया मनमर्जी का आदेश - फरियादी को ... रहटगांव: बोथी मे "मैं भी बाघ" एवं " हम है बदलाव" की थीम पर स्कूली विधार्थियो के लिए पर्यावरण संरक्षण... हरदा: जिला स्तरीय युवा उत्सव आज Aaj ka rashifal: आज दिनांक 27 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे भाजपा कार्यकर्ताओं ने वीर बाल दिवस मनाया: साहिबजादों की कुर्बानी को किया याद, Big breaking हरदा : इंदौर नागपुर नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा : 18 वर्षीय दो युवकों की दर्दनाक मौत, परि... Manmohan Singh: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की उम्र में हुआ निधन, देश में शोक की लहर मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान’ के तहत गांवों व शहरों में आयोजित हो रहे हैं शिविर भाजपा ने श्री गुरू गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के बलिदान दिवस को राष्ट्रीय वीर बाल दिवस के रूप में ... आंगनवाड़ी केन्द्रों में ‘‘वीर बाल दिवस’’ मनाया गया: सशक्त वाहिनी की छात्राओं को यातायात थाने की कार्य...

अजब-गजब, शादी करने के बाद युवक प्रेमिका को बोला-घर जाओ और दस लाख रुपये दहेज लेकर आना

युवती ने बताया कि जनवरी 2022 में उसने चंडीगढ़ के सेक्टर 19 स्थित राधा कृष्ण मंदिर में शादी कर ली

चंडीगढ़ : युवती को शादी का झांसा देकर न सिर्फ उसके साथ संबंध बनाए, बल्कि मंदिर में शादी करने के बाद युवती को उसके अपने घर जाने को कह दिया। यही नहीं युवती को यह भी कहा कि पहले अपने स्वजनों को मनाना और फिर दस लाख रुपये लेकर उसके (लड़के) घर आना। इसी शिकायत पर महिला थाना पुलिस नारायणगढ़ ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस तरह से दोस्ती प्यार में बदली

युवती ने बताया कि वह राजकी पालीटेक्निक मोरनी हिमाचल से डिप्लोमा कर रही है। साल 2019 में उसने ड्यूटी असिस्टेंट की ट्रेनिंक की थी। ट्रेनिंग के दौरान ही उसकी दोस्ती अनिल कुमार निवासी गांव हगौला जिला पंचकूला के साथ हो गई। अनिल कुमार कई बार उससे मिलता रहा और बाद में फैसला लिया कि वे स्वजनों की सहमित से शादी करेंगे। युवती ने बताया कि वह अपना करियर बनाना चाहती थी और स्वजनों की सहमति से ही शादी करना चाहती थी। अनिल ने उसे अपनी बातों में फंसाकर उससे संबंध भी बना लिए। युवती ने बताया कि जनवरी 2022 में उसने चंडीगढ़ के सेक्टर 19 स्थित राधा कृष्ण मंदिर में शादी कर ली।

- Install Android App -

मंदिर में शादी कर आरोपित ने युवती को उसके घर भेजा

युवती ने बताया कि मंदिर में शादी करने के बाद जब उसने अनिल के साथ उसके (अनिल) जाने को कहा तो मंदिर परिसर से बाहर आते ही अनिल ने कहा कि वह अपने घर चली जाए और स्वजनों को मनाए। साथ ही दहेज के रूप में दस लाख रुपये की रकम लेकर आए। इसके बाद ही उसके स्वजन युवती को बहू के रूप में स्वीकार करेंगे। उसने अनिल को एक महीने तक काफी मनाने की कोशिश, लेकिन वह नहीं माना।

स्वजनों को सारी बात बताई

करीब एक माह तक अनिल को मनाने के बाद जब बात नहीं बनी, तो युवती ने अपने स्वजनों को इसके बारे बताया। यह सुनकर स्वजन भी परेशान हो गए। युवती ने आरोप लगाया कि झांसा देकर अनिल ने उसके साथ दुष्कर्म किया, बाद में मंदिर में शादी का उसे उसके माता-पिता के भरोसे छोड़ दिया। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।