मकड़ाई एक्सप्रेस 24 उज्जैन : मालवा आंचल में लगातार बारिश हो रही हैं। जिससे वाहन चालको को खासी परेशानी हो रही है। उज्जैन – जावरा स्टेट हाइवे 17 के फर्नाखेड़ी गांव में देर रात बड़ा हादसा हो गया।
तेज बारिष और अंधे मोड़ के कारण हुआ हादसा –
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को करीब रात्रि 11.30 को इंदौर से जोधपुर जा रही बस NL 07B9714 उज्जैन से खाचरोद के गांव फर्नाखेड़ी के पास जावरा स्टेट हाईवे 17 पर पहुंची। जहां अंधे मोड़ और तेज बारिशा के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी नरेंद्र परिहार अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलो को निकलवाकर अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में 4 यात्रीयो की बस के नीचे दबने से मौत हुई विधायक दिलीप सिंह गुर्जर और फर्नाखेड़ी सरपंच भरत गुर्जर भी घटनास्थल पर पहुंचे।