रात करीब तीन बजे हुई दबिश के दौरान युवक युवतियों में भगदड़ मच गई
मकड़ाई समाचार जबलपुर। गोरखपुर क्षेत्र स्थित रितिक अपार्टमेंट में पुलिस की दबिश में 30 से ज्यादा युवक युवतियां जाम छलकाते मिले। रात करीब तीन हुई दबिश के दौरान युवक युवतियों में भगदड़ मच गई। कई भागने में कामयाब रहे जबकि 13 युवकों को पकड़ लिया गया। गिरफ्त में आए युवकों ने बताया कि वे सब शराब पार्टी के लिए अपार्टमेंट में एकत्र हुए थे। नशे में धुत युवकों को हिरासत में लेकर गोरखपुर थाना ले जाया गया। उनके खिलाफ कोलाहल अधिनियम की धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज की गई। शराब पार्टी के दौरान नशेड़ी युवक युवतियां तेज साउंड बाक्स की धुन पर शोर मचा रहे थे। अपार्टमेंट में रहने वाले अन्य लोग उनकी इस हरकत से परेशान हो गए थे, जिसके बाद गोरखपुर पुलिस को सूचना दी। नशेड़ी युवक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी, डाक्टर व व्यापारियों के परिवार से रहे। हैरानी की बात यह रही कि शराब पार्टी में कुछ युवक अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे।
पुलिस के मुताबिक रात करीब ढाई बजे अपार्टमेंट में रहने वाले कुछ लोगों ने एक फ्लैट में शोरगुल होने व अनैतिक गतिविधियों की सूचना दी थी। थाना प्रभारी एसपीएस बघेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अपार्टमेंट में दबिश दी। पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा खुलाया तो भीतर का द्श्य देखकर अधिकारियों व रहवासियों की आंखें फटी रह गईं। तमाम युवक युवती शराब के नशे में धुत मिले तथा शराब की बोतलें बिखरी पड़ी थीं। पुलिस ने साउंड बाक्स बंद कराया तथा युवक युवतियों को पकड़ने की कोशिश की। इस बीच मौका पाकर तमाम युवक युवती भाग गए। फ्लैट में रह गए युवक रसूख बताने का प्रयास करते रहे जिसके बाद कंट्रोल रूम से रिजर्व बल तथा ओमती थाने का पुलिस बल मौके पर बुलाया गया। सीएसपी गोरखपुर प्रतिष्ठा राठौर भी मौके पर पहुंचीं। बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस टीम ने शराबियों को पकड़ लिया।
नेताओं ने की दबाव बनाने की कोशिश
आलीशान फ्लैट में शराबखोरी व अश्लील हरकतें कर रितिक अपार्टमेंट का माहौल खराब करने वाले शराबियों को बचाने के लिए नेताओं ने पुलिस अधिकारियों पर दबाव बनाने का प्रयास किया। तमाम नेताओं ने रात तीन बजे आइजी, डीआइजी, एसपी आदि को फोन लगाकर युवकों के लिए मदद मांगी। परंतु आला अधिकारियों ने नेताओं की एक न सुनी और शराबियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम ने अधिकारियों को बताया कि शराबी युवकों ने अपार्टमेंट के फ्लैट को बार में तब्दील कर दिया है।
कार्रवाई से हड़कंप मचा
सोमवार-मंगलवार रात करीब तीन बजे हुई पुलिस की रेड से हड़कंप मचा रहा। पुलिस ने अपार्टमेंट में शराबखोरी कर रहे राजेंद्र सिंह राजपूत, असीम, अनुज अवस्थी, रोहित खरे, राहुल खरे, शोभित आनंद, अक्षत कुमार, राहुल तिवारी, अर्पित अग्रवाल, प्रणीत नागरथ, अवनीश खत्री, टीनू बग्गा, कनिष्क मदान को पकड़ा तथा एफआइआर दर्ज की।