जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भारी अव्यवस्थाओं का अंबार लगा
बांदा। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर चाहे कितने भी दावे कर ले, लेकिन जमीनी हकीकत इससे परे है। इसका ताजा उदाहरण बांदा जिले से सामने आया है। जहां जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भारी अव्यवस्थाओं का अंबार लगा है। इतना ही नहीं, अस्पतालों के व्यवस्था सुधारने को भी अधिकारी पतीता लगा रहे हैं।
पूरा मामला बांदा जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर का है। अस्पताल का ट्रामा सेंटर अब आवारा मवेशियों का आशियाना बना गया है। ट्रामा सेंटर में कुत्तों और आवारा गोवंश का डेरा बना हुआ है। अस्पताल के अव्यवस्थाओं का वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जहां अस्पताल में एक गाय खड़ी हुई नजर आ रही है और वह सभी वार्डों का घूम-घूमकर निरीक्षण कर रही है। इसके अलावा अस्पताल का एक और वीडियो है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक कुत्ता बेड पर चढ़ कर कुछ खा रही है। हालांकि अस्पताल के CMS एसएन मिश्रा ने जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया।