ब्रेकिंग
टिमरनी: सीनियर स्टेट चैंपियनशिप खेलने के लिए टीम जबलपुर रवाना ! हरदा: सोयाबीन : कैसे बिकेगी समर्थन मूल्य पर सोयाबीन, किसान परेशान, न खरीदी हुई शुरू और नहीं स्लॉट हो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 नवंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ...

आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका नियुक्ति पर ग्रामीणों ने जताई आपत्ति कलेक्टर से की शिकायत

मकड़ाई समाचार हरदा। महिला बाल विकास द्वारा ग्राम दीपगांव में सहायिका पद पर नियुक्ति की गई है। इस पर ग्राम के लोगो ने आपत्ति ली है। उनका कहना है कि ग्राम में सहायिका पद रिक्त है। इसकी जानकारी ग्रामीणों को नही थी। ग्राम मे सहायिका का पद रिक्त है या इस पर नियुक्ति की जाना है। इससे संबंधित प्रकाशित विज्ञापन या विभागीय पत्र को कब चश्पा किया गया। गांव के लोगो को जानकारी ही नही है।इस कारण पद के अनुरुप योग्य उम्मीदवार पद से वंचित हो गए है। सहायिका के पद के विरुद्ध आपत्ति जताते हुए पुनः चयन प्रक्रिया कराई जाए। ग्रामीणों ने स्पष्ट बताया कि ग्राम दीपगांव खर्ु्द में महिला बाल विकास द्वारा सहायिका चयन पर आपत्ति दर्ज कर नियुक्ति को निरस्त किया जाए। कलेक्टर को पत्र में बताया कि महिला बाल विकास की मनमानी उक्त नियुक्ति ग्रामीणों को बिना जानकारी दिए अंधेरे में रखकर की गई है। ग्रामवासियों द्वारा पूर्व में भी 11.05.22 को भी इस संबंध मेें लिखित आवेदन किया गया था। उन्होने उक्त नियुक्ति पर पारदर्शिता की मांग की है। शिकायतकर्ता जयश्री,शमा,हरिश कुशवाह,सुकिचा,सुरेश आदि है।