ब्रेकिंग
हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त मेडिकल स्टोर से दाढ़ दर्द की गोली मांगी, दुकानदार ने धोखे से दे दी सल्फास की गोली महिला की हुई मौत हरदा: चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं हरदा: चोरों के हौसले बुलंद अज्ञात चोरों ने पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टरो को बनाया निशाना ! दो पल्स... Youtuber ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार: पाकिस्तान के लिए लगा जासूसी का आरोप

आगामी गुरुपूर्णिमा पर्व के मद्देनजर दादाजी धाम एक्सप्रेस पुन: शुरू करने की मांग

*दादा दरबार में अर्जी लगाकर जनमंच ने मुहिम की शुरुआत की*

खंडवा । कोरोना काल के दौरान बंद हुई नागपुर भुसावल दादाजी धाम एक्सप्रेस ट्रेन पुन: शुरू किए जाने की मांग तेज हो गई है।इसी सिलसिले में श्री पटेल सेवा समिति सहित श्री धूनी वाले दादाजी भक्तों के द्वारा जनमंच सदस्यों चंद्र कुमार सांड,कमल नागपाल,अनुराग बंसल,डा जगदीशचंद्र चौरे और देवेंद्र जैन के साथ मिलकर सामूहिक रूप से रेल मंत्री को पत्र लिखकर नागपुर भुसावल वाया इटारसी दादाजी धाम ट्रेन नंबर 22111/22112 पुन: शुरू करने की मांग की गई।
गुरुवार दोपहर श्री पटेल सेवा समिति के श्री मदन भाऊ आखरे के सानिध्य में जनमंच साथियों ने श्री दादा जी महाराज के चरणों में अर्जी लगाकर तदार्थ मुहिम का श्री गणेश किया।
ज्ञात रहे खंडवा जिले में धूनी वाले दादाजी का राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्री दादा जी दरबार है,जहां महाराष्ट्र से भी बड़ी संख्या में भक्त दर्शनार्थ आते हैं।इनके आवागमन के लिए उक्त ट्रेन बेहद लाभदायी थी।
खंडवा के नजदीक ही संत सिंगाजी महाराज का समाधि स्थल तथा ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग भी है।इसके अलावा बुरहानपुर नगर में बोहरा समाज का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दरगाहे हकीमी भी स्थित होने से मध्यप्रदेश के साथ महाराष्ट्र के लाखों हिंदू और बोहरा समुदाय के अनुयायी अपने आस्था के धार्मिक केंद्रों पर भारी संख्या में श्रद्धालु आवागमन करते हैं।

खंडवा से नागपुर की ओर कोई भी सीधी ट्रेन नहीं है।अत: इस ट्रेन के पुन: शुरू होने से धार्मिक, सामाजिक,व्यवसायिक तथा चिकित्सा सुविधा की दृष्टि से बहुत ही सुविधाजनक होगा।कई लोग इलाज हेतु नागपुर जाते हैं ।उक्त ट्रेन के पुन: शुरू होने से कई जिलों के यात्रीगण लाभान्वित होंगे साथ ही रेलवे के राजस्व में भी अभिवृद्धि होगी।उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के पांडुरना में भी दादा जी भक्तों द्वारा इसी आशय की मुहिम शुरू की गई है ।