Ecuador Earthquake : देश-दुनिया में भूकंप का सिलसिला जारी है। ताजा खबर इक्वाडोर और उत्तरी पेरू से है। यहां के तटीय क्षेत्रों में आए शक्तिशाली भूकंप में अब तक कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। कई घरों, स्कूलों और चिकित्सा केंद्रों को नुकसान पहुंचा है। इक्वाडोर के राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो ने एक ट्वीट में कहा, ‘आपातकालीन टीमें प्रभावित लोगों की पूरी मदद करने में जुटी हैं।’
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 6.8 रही। भूकंप का केंद्र गुयास प्रांत के बालाओ शहर से लगभग 10 किलोमीटर (6.2 मील) की दूरी पर 66.4 किमी (41.3 मील) की गहराई पर था।
इससे पहले असम के जोरहाट से 23 किलोमीटर दक्षिण शनिवार सुबह नौ बजे के आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र ने रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 बताई है। उधर अफगानिस्तान में फैजाबाद से 213 किलोमीटर पूर्व में शनिवार सुबह 6ः51 बजे 4.3 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। असम या अफगानिस्तान से क्षति होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।