एक तरफ जर्जर भवन दूसरी तरफ अवैध अतिक्रमण भाजपा है तो संभव है

इंदिरा चौक पर हर जगह पसरा है अवैध अतिक्रमण

अभिनेष सिंह मकड़ाई समाचार खंडवा। सुशासन का वादा करने वाली भारतीय जनता पार्टी खुद नियमों से कई कोसों दूर जाकर बैठी है। खंडवा के इंदिरा चौक पर भाजपा कार्यालय से लगे हुए शासकीय भूमि पर भाजपा के नेताओं ने अवैध अतिक्रमण कर आधा दर्जन दुकानें निर्मित कर डाली है ,नियमों के विरुद्ध बने यह दुकाने अभी आधी अधूरी है जो दर्शाती हैं की भाजपा परिवार में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो गलत नियत एवं कब्जे की भावना लेकर ही संगठन से जुड़े हुए हैं। अवैध अतिक्रमण के नाम पर मुहिम चलाकर अधिकांश गरीबो की गुमटी और ठेले हटवाने वाली भाजपा ने खुद ही उन्हीं स्थानों पर अवैध अतिक्रमण कर डाला है।

- Install Android App -

किसके इशारे पर नहीं टूट रहा जर्जर भवन :- इंदिरा चौक स्थित भाजपा कार्यालय के पीछे अंग्रेजोंं के जमानेे में निर्मित भवन की स्थिति पूर्ण जर्जर हो चुकी है जो भविष्य में जन हानि का कारण भी बन सकती है भवन तोड़ने का नोटिस निकलने केेे बाद भी नगर निगम द्वारा इस जर्जर भवन को नहीं तोड़ा जाना दर्शाता है कि प्रशासन के कामकाज, नियम ,कायदे राजनीतिज्ञों के इशारों पर निर्भर करता है तभी तो इस जर्जर इमारत के आगे शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर भाजपा संगठन के कुछ कब्जा धारी नेताओं ने अवैध अनर्गल नियम विरुद्ध अतिक्रमण करके दुकानों का निर्माण कर डाला है।

वर्तमान में खंडवा के कई उचित और सार्वजनिक स्थलों पर भाजपा परिवार के सदस्यों और दबंगों द्वारा अतिक्रमण का जाल फैलाया जा चुका है नगर निगम द्वारा हर बार गरीबो और असहाय नागरिकों पर ही अतिक्रमण की कार्रवाई की जाती है जो रोज गड्ढा खोदते हैं और पानी पीते हैं किंतु उन्हें कुछ भी नहीं कहा जाता जिन्होंने अवैध अतिक्रमण कर अपनी भारी-भरकम सल्तनत तैयार कर ली है।