हरदा – सर्व ब्राह्मण समाज संगठन के आह्वान पर जिला पुजारी संघ द्वारा क्षेत्र के ज्योतिष विद्वानों की एक बैठक शनिवार को खंडवा बायपास रोड स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में रखी गई।बैठक की अध्यक्षता पंडित हरिओम जोशी ने की।इस दौरान पंडित विवेक मिश्र ने कहा कि आगामी दिनों में व्रत एवं त्यौहार मनाने में श्रद्धालुओं में भ्रम की स्थिति न बने इसलिए ज्योतिष मार्गदर्शन आवश्यक है,उन्होंने अक्षय तृतीया एवं परशुराम जन्मोत्सव की जानकारी दी।इस अवसर पर पंडित मुरलीधर व्यास ने बताया कि आगामी दिनों में लगभग 4 व्रत एवं त्यौहारों में सभी का शास्त्र सम्मत एकमत आवश्यक है।
इस दौरान उज्जैन से पधारे पंडित अजय रावत ने अपने विचार व्यक्त किए। आचार्य पंडित ओमप्रकाश पुरोहित ने बताया कि ज्योतिष परिषद सदस्यों ने सर्व सम्मति से एक तिथि एक त्यौहार मनाने पर निर्णय किया है।बैठक का संचालन पंडित लक्ष्मणाचार्य ने किया।इस दौरान पंडित किरण दुबे ने भी अपने विचार व्यक्त किए।बैठक के दौरान सर्व ब्राह्मण समाज के महामंत्री सुनील तिवारी,उपाध्यक्ष रोहित तिवारी,संयोजक नितेश बादर उपस्थित थे। बैठक में पंडित ओमप्रकाश शर्मा ,पंडित रमेशचंद्र व्यास खिरकिया,पंडित राम दाधिच हंडिया,पंडित पीयूष उपाध्याय सहित जिले के ज्योतिष विद्वान उपस्थित थे।