ब्रेकिंग
मगरधा: गरीब आदिवासियों को मालगुजार ने वर्षों पहले रहने खाने को दी जमीन , अब मालगुजार की चौथी पीढ़ी न... हंडिया: हंडिया की नालियों में नहीं हंडिया की सड़कों पर बहता है गंदा पानी।पुख़्ता इंतजाम नहीं होने से ... Harda BIG news: लोगों के ऊपर गंदगी डालकर पैसे लूटने वाले नायडू गैंग का मुख्य आरोपी आकाश पिता गोपी ना... कर्नल सोफिया मामले में मंत्री विजय शाह पर मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज! हाई कोर्ट के आदेश का पालन कर ... नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज...

‘एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी’ के तहत नवश्रंृगारित आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण

कलेक्टर श्री गर्ग ने बच्चों को बस्ते, बॉटल, कॉपी-किताब व मिठाई वितरित की

मकड़ाई समाचार हरदा। ‘‘एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी’’ कार्यक्रम के तहत कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने दूरस्थ आदिवासी बहुल ग्राम केलझिरी का आंगनवाड़ी केन्द्र गोद लिया है। इस आंगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कलेक्टर श्री गर्ग ने इस आंगनवाड़ी केन्द्र में पाथ इंडिया फाउन्डेशन के सहयोग से बच्चों के बैठने के लिये कुर्सी टेबल, भोजन के लिये स्टील के बर्तन की व्यवस्था करवाई है। बुधवार को लाड़ली उत्सव के तहत इस नवश्रृंगारित आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण कलेक्टर श्री गर्ग व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया की उपस्थिति में हुआ। इस दौरान गांव के सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री गर्ग ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया। उन्होने केलझिरी के आंगनवाड़ी केन्द्र के बच्चों को ड्रेस, जूते-मोजे, पानी की बोतल, बस्ता, मिठाई, चॉकलेट, कम्पास वितरित किये।

- Install Android App -

बच्चों के साथ रस्सीकसी प्रतियोगिता में शामिल हुए कलेक्टर श्री गर्ग कलेक्टर श्री गर्ग व जिला पंचायत के सीईओ सिसोनिया ग्राम केलझिरी में बच्चों के साथ रस्साकसी प्रतियोगिता में भी शामिल हुए। इस दौरान वन विभाग द्वारा बच्चों की खो-खो प्रतियोगिता आयोजित कराई गई।

कलेक्टर श्री गर्ग ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
ग्राम केलझिरी के भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिये उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में किसानों को खाद की समस्या आ रही है। इस पर उन्होने गांव में ही खाद विक्रय के लिये विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिये। कुछ ग्रामीणों ने गांव के स्कूल के शिक्षक के नियमित रूप से स्कूल न आने की शिकायत की, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने शिक्षक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्रामीणों ने पंचायत सचिव के कार्यो के प्रति असंतोष व्यक्त किया और कहा कि पंचायत सचिव गांव में नियमित नहीं रहता है तथा ग्रामीणों की समस्याएं नहीं सुनता है, जिस पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिसोनिया ने पंचायत सचिव के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश जनपद पंचायत के सीईओ श्री अशोक उइके को दिये।