एनआईए और ईडी की संयुक्त कार्यवाही में देश विरोधी घटनाओ में संलिप्त और संदिग्ध व्यक्तियों की धर पकड़ जारी है।राष्ट्रीय जांच ऐजेंसी संग्दिध लोगो पर नकेल कस रही है। विदेशो से होने वाली टेरर फंडिंग पर एक्शन लेते हुए देश के विभिन्न राज्यों से करीब एक सैंकड़ा लोगो को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मकड़ाई समाचार विशेष |पीएफआई के माध्यम से विदेशो से रुपया लेकर देश विरोधी घटनाएं धरना प्रदर्शन करना। सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना,पुलिस और आमजन को नुकसान पहुंचाना आदि पर नियंत्रण करने के लिए जरुरी हैं कि उन्हे आर्थिक रुप से मदद पहुंचाने वालों पर भी कार्यवाही की जाए। जिन लोगो के पीएफआई से कनेक्शन है उन पर एनआईए और ईडी दोनो मिलकर कार्यवाही कर रही है। एनआईए और ईडी की टीम संयुक्त रुप से काम कर रही है। पीएफआई के दर्जनों लोगो को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।जांच टीम ने केरल में ही 50 स्थानों पर छापेमारी की है।संयुक्त जांच टीम ने छापेमारी में केरल,राजस्थान,कर्नाटक,आंध्रप्रदेश,दिल्ली,तेलंगाना,उत्तरप्रदेश,मध्यप्रदेश,महाराष्ट्र आदि से पीएफआई से कनेक्ट लोगो पर छापेमारी की कार्यवाही की है। संयुक्त टीम की कार्यवाही से देश विरोधी असमाजिक तत्वों में भय का माहौल बना हुआ है।वही दूसरी और मध्यप्रदेश में भी हिस्ट्रीशीटर फरार अपराधियांे का बायोडाटा खंगाला जा रहा है। भोपाल मंे ही करीब 1000 अपराधियों की पुलिस ने शिनाख्त कर उन्हे जमानती वारंट तामील कराया है। पुलिस की इस प्रकार की कार्यवाही से असमाजिक तत्व बदमाशो में भी भय का माहौल हो गया है।