ब्रेकिंग
मप्र में एक बगिया मां के नाम योजना : महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण हरदा: चिचोट कुटी छीपानेर परिसर में घुसकर गाली गलौज मारपीट का मामला ,आनंद जाट और जगदीश गोल्या पर आरो... इंदौर में बड़ी कार्रवाई : 50 करोड़ रुपये की शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त इंदौर : बिना हेलमेट पेट्रोल देने पर खजराना का पेट्रोल पंप सील हादसा: बस ने बाइक, रिक्शा और कार को उड़ाया, 2 की दर्दनाक मौत सोने और चांदी में नरमी शेयर बाजार तेजी के साथ बंद भोपाल शहर कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यकर्ताओ ने किया विरोध, राहुल गांधी को लिखा खून से पत्र जीतू पटवारी ने मुलताई विधायक को लेकर फिसली जुबां मक्कार कहा मुल्ताई में कांग्रेस के दो गुटों ने अलग... मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, भोपाल में सुबह से बारिश

कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, हादसे में एक युवक और महिला की मौके पर मौत, तीन लोग घायल

मकड़ाई समाचार सागर। सानौधा थाना क्षेत्र के आकचंद की गुफा के पास जंगल में बीना से दमोह तरफ जा रही वैगनआर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक युवक और महिला ने मौके पर दम तोड़ दिया, वहीं तीन लोग घायल हो गए। मृतकों में दीपक पिता हरी गिरी 30 साल और सुखबती पत्नी रामबाबू गिरी 55 साल है। वहीं तीन घायलों में परी, सौरभ और दुर्गा शामिल है। घटना रात ढाई बजे के आसपास की बताई जाती है।

- Install Android App -

हादसे के बाद वहां पर रुके एक ट्रक के परिचालक ने महिला का मंगलसूत्र निकाल लिया। उसकी इस हरकत को देखकर ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद उसने मंगलसूत्र वापस रख दिया। इधर घटना की सूचना मिलते ही सानौधा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को गढ़ाकोटा एवं सागर अस्पताल भिजवाया। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि सड़क से नीचे उतर कर 8 फिट ऊपर पेड़ से टकरा गई और मौके पर ही दो लोगों ने दम तोड़ दिया।