मकड़ाई समाचार जबलपुर। बेलखेड़ा थाना अंतर्गत जबलपुर-भोपाल मार्ग पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक की मौत हो गई। मोटरसाइकिल पर बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया हादसे को अंजाम देने के बाद चालक कार छोड़कर मौके से भाग गया। घायल युवक को नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बेलखेड़ा पुलिस के मुताबिक कुआं खेड़ा निवासी गोलू लोधी 19 वर्ष गांव के सौरभ गोंड 18 वर्ष के साथ मोटरसाइकिल एमपी 20 एमवी 1979 से डीजल लेने के लिए पेट्रोल पंप जा रहा था। जबलपुर-भोपाल फोरलेन पर पेट्रोल पंप जाने के लिए सड़क के डिवाइडर में जगह बनाई गई है। डिवाइडर के बीच से सड़क पार करते समय मोटरसाइकिल तेज रफ्तार कार एमपी 20 सीई 3484 की चपेट में आ गई। मोटरसाइकिल गोलू चला रहा था। जबकि सौरभ पीछे बैठा था।
मौके पर हो गई मौत : बताया जाता है कि हादसे के बाद गोलू और सौरभ मोटरसाइकिल सहित कार में फंसकर करीब 50 मीटर तक घिसट गए। इसी दौरान गोलू के सिर से कार का पहिया गुजर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार सुबह मेडिकल में उसका आपरेशन किया गया परंतु हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि कार मैली गांव निवासी अरुण पचौरी की है। पुलिस ने ट्रैक्टर की मदद से कार को खींचकर थाने तक पहुंचाया। पुलिस ने अरुण पचौरी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।