कार पार्किंग की बात पर सरपंच और भाजपा नेता के बेटे की आपस में मारपीट,सरपंच की शिकायत को लेकर थाने पहुंचे नेताजी
मकड़ाई समाचार जबलपुर |माढ़ोताल थाना क्षेत्र के गांव आगासौद में एक धार्मिक आयोजन के दौरान मारपीट के मामले पर सख्त कार्रवाई को लेकर भाजपा नेता पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने मारपीट के प्रकरण में आरोपित सरपंच के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा को शिकायत सौंपी और मामले की जांच की मांग की। एसपी ने निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
ज्ञात हो कि माढ़ोताल के ग्राम आगासौद में 18 फरवरी को एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जहां भाजपा ग्रामीण के पूर्व अध्यक्ष शिव पटेल बेटे अतुल पटेल के साथ वहां पहुंचे। कार्यक्रम स्थल पर कार पार्किंग की बात पर अतुल और वहां मौजूद ग्राम बिनैकी की सरपंच राहुल यादव के बीच विवाद हो गया। राहुल ने अतुल से मारपीट कर दी। आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया। जिसके बाद अतुल माढ़ोताल थाने पहुंचा और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस संबंध में आरोपित के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की लेकिन भाजपा नेता उससे संतुष्ट नहीं