ब्रेकिंग
Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त मेडिकल स्टोर से दाढ़ दर्द की गोली मांगी, दुकानदार ने धोखे से दे दी सल्फास की गोली महिला की हुई मौत हरदा: चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं हरदा: चोरों के हौसले बुलंद अज्ञात चोरों ने पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टरो को बनाया निशाना ! दो पल्स... Youtuber ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार: पाकिस्तान के लिए लगा जासूसी का आरोप PM Kisan Yojana List: लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम, वरना अटक सकते हैं 2000 रुपये! भोपाल में जल्द तैयार होगा विश्वस्तरीय खेलों का नया मंच:  मंत्री श्री सारंग ने किया निर्माणाधीन अंतर... देश विदेश में प्रसिद्ध लाखो भक्तों की आस्था का केंद्र करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे पीएम मोदी

केपी शर्मा ओली ने ली फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ, 30 दिनों में हासिल करना होगा विश्वास मत

हाल ही में नेपाल (Nepal) की संसद में विश्वासमत गंवाने के बाद केपी शर्मा ओली ने शुक्रवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। सदन में सोमवार को ओली के विश्वास मत हार जाने के बाद राष्ट्रपति ने विपक्षी पार्टियों को गुरुवार रात तक बहुमत के साथ नई सरकार बनाने के लिए दावा पेश करने का समय दिया था। लेकिन विपक्षी पार्टियां नई सरकार बनाने के लिए संसद में बहुमत हासिल करने में विफल रहीं। इसके बाद राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने CPN-UML के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली को फिर से प्रधानमंत्री नियुक्त किया। इस तरह केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) ने शुक्रवार को तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। इससे पहले वो 11 अक्टूबर, 2015 से 3 अगस्त, 2016 तक और फिर 15 फरवरी, 2018 से 13 मई 2021 तक नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।

- Install Android App -

बृहस्पतिवार तक, नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा को अगले प्रधानमंत्री के तौर पर सशक्त उम्मीदवार माना जा रहा था। उन्हें सीपीएन-माओइस्ट सेंटर के अध्यक्ष पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ का समर्थन भी हासिल था। लेकिन ओली के साथ अंतिम वक्त में बैठक करने के बाद माधव कुमार ने अपना रुख बदल लिया। इससे देउबा का अगला प्रधानमंत्री बनने का सपना टूट गया।ओली को अब 30 दिन के भीतर सदन में विश्वास मत हासिल करना होगा, जिसमें विफल रहने पर संविधान के अनुच्छेद 76 (5) के तहत सरकार बनाने का प्रयास शुरू किया जाएगा। वैसे, ओली की अध्यक्षता वाली सीपीएन-यूएमएल 121 सीटों के साथ 271 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में सबसे बड़ी पार्टी है। लेकिन सरकार बनाने के लिए उन्हें 136 सदस्यों का समर्थन जुटाना होगा।