मकड़ाई समाचार रायपुर। कोरोना को हराने के लिए वैक्सीनेशन की मुहिम अब नहीं थमेगी। केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन की चौथी खेप सोमवार को भेज दी है। माना एयरपोर्ट पर खेप पहुंचते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के चेहरे खिल उठे। वैक्सीन के पांच बाक्स को राज्य वैक्सीननेशन भंडारण गृह में रखा गया है। राज्य टीकाकरण अधिकारी डाक्टर अमर सिंह ठाकुर ने बताया यह कोवैक्सीन की दूसरी खेप है। इससे पहले केंद्र सरकार ने 34 हजार कोवैक्सीन भेजी थी। बता दें कि कोवैक्सीन का ट्रायल पूरा हुए बिना लोगों को यह वैक्सीन लगाने पर स्वास्थ्य मंत्री ने आपत्ति जताई थी। फिलहाल यह वैक्सीन राज्य वैक्सीन भंडारण गृह में रखा गया है, जिसे अनुमति के बाद ही लगाया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पहली बार वैक्सीन की 3.23 लाख खेप भेजी गई थी। यह सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा निर्मित कोविशील्ड वैक्सीन है। वहीं, दूसरी खेप में 2.65 लाख वैक्सीन भेजी गई थी। इस वैक्सीन को ही अभी स्वास्थ्य, पुलिस, प्रशासन के पंजीकृत कर्मियों को लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 1.67 हज़ार से अधिक को कोरोना वैक्सीन लगाया गया है। कोरोना वैक्सीन का दो डोज 28 दिनों में लगना है। ऐसे में जिन्हें पहला डोज लग चुका है, समय अवधि के भीतर दूसरे डोज की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।