ब्रेकिंग
Ladli bahna: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरित की टिमरनी: एस.डी.ई.आर.एफ. ने टिमरनी फॉरेस्ट डिपो में आम नागरिकों को दिया नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण Harda: पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... लव जिहाद हंडिया : 16 साल की किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया 27 साल का अफराज, भेरूंदा में पकड़ाया, ... हरदा: छिदगांव मेल में बांस मेला व प्रदर्शनी सम्पन्न, कलेक्टर श्री जैन बोले बांस उत्पादों के विक्रय क... हरदा: बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की सेम्पलिंग नियमित रूप से की जाए! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... हंडिया: हरदा में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को लेकर हंडिया में भाजपा ने बैठक कर बनाई रणनीति, क्या बोले... Sirali: असामाजिक तत्वों ने शिव मंदिर में मूर्तियों को किया खंडित सिराली पुलिस ने FIR दर्ज की! आरोपिय... मगरधा: गरीब आदिवासियों को मालगुजार ने वर्षों पहले रहने खाने को दी जमीन , अब मालगुजार की चौथी पीढ़ी न... हंडिया: हंडिया की नालियों में नहीं हंडिया की सड़कों पर बहता है गंदा पानी।पुख़्ता इंतजाम नहीं होने से ...

कोविड वेक्सीनेशन अभियान को जन आंदोलन बनाएं- प्रभारी मंत्री सिलावट

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने अधिकारियों की बैठक में दिये निर्देश

- Install Android App -

मकड़ाई समाचार हरदा। प्रदेश के जल संसाधन व मत्स्य पालन विभाग के मंत्री एवं हरदा जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने हरदा कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिये कि कोविड वेक्सीनेशन अभियान को जन आंदोलन की तरह संचालित करें। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में वेक्सीनेशन जागरूकता अभियान आयोजित कर ग्रामीणों को कोविड वेक्सीन के महत्व के बारे में बताएं और समझाएं कि कोविड से सुरक्षा का एक मात्र उपाय वेक्सीनेशन ही है। बैठक में उन्होने आगामी 15 नवम्बर को भोपाल में आयोजित होने वाले जनजातीय महासम्मेलन में जिले से अधिकाधिक संख्या में आदिवासी भाईयों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि भोपाल जाने वाले जनजातीय प्रतिनिधियों को कोई परेशानी न हो, इस बात का ध्यान रखा जाए। बैठक में टिमरनी विधायक संजय शाह, कलेक्टर संजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन, जिला भाजपा अध्यक्ष अमरसिंह मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।

प्रभारी मंत्री सिलावट ने कहा कि हरदा जिला कोविड वेक्सीन के प्रथम डोज के मामले में शतप्रतिशत उपलब्धि हासिल कर चुका है। अब यह प्रयास किया जाए कि 25 नवम्बर तक जिले के 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को कोविड वेक्सीन का सेकेण्ड डोज लग जाए। उन्होने कहा कि कोविड वेक्सीन के सेकेण्ड डोज के लिये जिला प्रशासन को युद्ध स्तर पर प्रयास करने होंगे तभी 25 नवम्बर तक लक्ष्य हासिल किया जा सकेगा। उन्होने कहा कि बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन जैसे भीड़भाड़ वाले स्थान पर वेक्सीनेशन की व्यवस्था की जाए ताकि जिन्होने अभी तक टीका नहीं लगवाया है, उन्हें मौके पर ही टीका लगाया जा सके। कलेक्टर श्री गुप्ता ने इस अवसर पर बताया कि जनजातीय गौरव दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिये जाने वाले आदिवासी भाईयों की सुविधा के सभी इंतजाम किये जायेंगे। भोपाल जाने वाले आदिवासी भाईयों को कोई असुविधा न हो इसके लिये जिला व तहसील स्तर पर मॉनिटरिंग हेतु कंट्रोल रूम बनाये गये है।