प्लेटफार्म पर आने जाने के लिए वाहन सुविधा को दुरूस्त करने की है आवश्यकता –
खंडवा : रेलवे के जीएम ने खंडवा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायेजा लिया। इस दरमियान यात्रियों को काफी परेशानियां उठाने पड़ी क्योंकि उनकी सुरक्षा जेट सुरक्षा जैसी की जा रही थी। उन्हें चारों तरफ से रेलवे पुलिस ने घेर लिया था। यदि किसी सामान्य नागरिक को रेलवे की सुरक्षा या अव्यवस्था को लेकर कुछ सुझाव देने हो तो वह कैसे मुलाकात कर पायेगा। उक्त टिप्पणी करते हुए शिवसेना प्रमुख एवं समाजसेवी गणेश भावसार ने कहा कि रेलवे जीएम रामकरण यादव यात्रियों की सुरक्षा एवं उन्हें बेहतर सुविधाएं रेलवे की तरफ से मिले इसके लिए खंडवा में दौरे पर आए हुए थे। लेकिन उन्हें सुरक्षा इस तरह दी गई कि उनके पास कोई समस्या या सुझाव बताने भी नहीं जा सके। रेलवे के सुरक्षाकर्मियों ने यहां पर सभी सीमाएं तोड़ दी थी ।जीएम का दौरा जिस उद्देश्य से था वह एक अच्छी पहल है। लेकिन एक लोक सेवक को चारों से घर कर उन्हें वीआईपी बना दिया गया। यह गलत परंपरा है इस पर अंकुश लगना चाहिए। श्री गणेश भावसार ने आगे कहा कि तीन पुलिया और ब्रिज को बनते हुए 4 साल से अधिक हो गए हैं रेलवे विभाग इस और ध्यान नहीं दे रहा है लोग परेशान है खंडवा से ओम्कारेश्वर तक रेलवे लाइन डालकर तैयार है डेमो के तौर पर ट्रेन चला कर भी देख ली गई है लेकिन फिर भी यह सुविधा अभी नहीं शुरू हुई है जबकि ओंकारेश्वर में लाखों लोगों का आना-जाना लगा रहता है फिर भी या सुविधा नहीं मिल पा रही है बात करें रेलवे स्टेशन गेट के अंदर बुजुर्गों से लेकर विकलांग तक वाहन द्वारा अंदर नहीं घुस सकते हैं।प्लेटफार्म पर आने जाने के लिए वाहन सुविधा को दुरूस्त करने की आवश्यकता है। इसको लेकर क्षेत्रीय सांसद से लेकर महापौर विधायक सब ने शिकायतें की है लेकिन रेलवे विभाग मनमानी कर रहा है या इन समस्याओं को अनदेखा कर रहा है। इस पर भी रेलवे जीएम श्री यादव को ध्यान देना चाहिए ताकि रेलवे की बेहतर सुविधा आमजन को मिल सके। श्री भावसार ने आगे कहा कि इन सब मुद्दों को लेकर रेल मंत्रालय को टयूट किया जाएगा और समस्याओं से अवगत कराया जाएगा ताकि खंडवा की आम जनता के लिए रेलवे की सुविधाएं ओर बेहतर हो सके।