मकड़ाई समाचार जम्मू कश्मीर । उधमपुर मेेेेेेेेेेें खड़ी बसों में हुए धमाकें। जानकारी के अनुसार बुधवार की रात पेट्रोल पंप पर खड़ी बस मे विस्फोट होने से 2 लोग घायल हो गए। 8घंटे के अंतराल मे बसो में विस्फोट की ये दूसरी घटना है। दोनो बार बस खाली होने से ज्यादा नुकसानी नही हुई । मामले की जानकारी देते हुए उधमपुर के डीआईजी सुलेमान चौधरी ने बताया कि विस्फोट रात 10.30को हुुुुुुुुुुआ और घटना में दो लोग घायल होने की सूचना है। विस्फोट के कारणो की जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं उधमपुर में ही दूसरा विस्फोट सुबह 6 बजे पुराना बस स्टेंड के पास खड़ी एक बस मे हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व जांच ऐजेंसिया पहुंच गई।जम्मू कश्मीर पुलिस व जांच ऐजेंसी प्लान की हुई घटना लग रही है 8घंटे में एक जैसी घटना ये किसी बडे़ साजिश की शुरुआत तो नही विस्फोट से जुडे़ हर बिंदू पर एक्शन लिया जा रहा है।
ब्रेकिंग