मकड़ाई समाचार खण्डवा| शासन के निर्देश अनुसार मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत अधिकारियों ने नागरिकों की समस्याएं सुनी। इस दौरान 54 आवेदकों ने कलेक्टर अनय द्विवेदी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोशन कुमार सिंह, व अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे सहित उपस्थित अधिकारियों के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर अपनी समस्याएं बताई। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन करते हुए जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। आवेदकों को एक साथ हॉल में प्रवेश देने के स्थान पर टोकन सिस्टम के आधार पर प्रवेश दिया गया। प्राप्त सभी आवेदनों को सीएम हेल्पलाइन में भी दर्ज कर दिया गया तथा आवेदकों को उनकी समस्या निराकरण के लिए समय सीमा भी लिखित में बता दी गई है। जनसुनवाई में आवेदकों की जो समस्याएं निराकृत योग्य नही थी उसके लिए भी आवेदक को लिखित में अपात्रता का कारण बताते हुए सूचित कर दिया गया है।
जनसुनवाई में रहमापुर फाटा निवासी एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने गांव में विद्युत आपूर्ति सही ढंग से न होने की शिकायत कलेक्टर द्विवेदी से की, जिस पर उन्होंने विद्युत वितरण कम्पनी विभाग के अधिकारियों को गांव की समस्या हल करने के निर्देश दिए। तुलसा बाई निवासी मानपुरा ने जनसुनवाई में आवेदन देकर विकलांग पेंशन के लिए आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री द्विवेदी ने उप संचालक सामाजिक न्याय को आवेदिका की पात्रता का परीक्षण कर पात्रता के आधार पर विकलांग पेंशन दिलाने के लिए कहा। हरसूद के वार्ड नम्बर 2 निवासी मनीष पिता रामचरण ने ग्राम दिनकरपुरा के पंचायत सचिव द्वारा मजदूरी का भुगतान न किए जाने की शिकायत कलेक्टर श्री द्विवेदी से की, जिस पर उन्होंने हरसूद जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भुगतान के लिए निर्देशित किया।