ब्रेकिंग
कोटा: शादी के स्टेज पर लगी भीषण आग, दुल्हा- दुल्हन ने भागकर बचाई जान रतलाम में भारी बारिश: सड़को भराया पानी , आंधी से उखड़े पेड़, बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत आखिर क्यों झुंझलाए हरदा एसपी महोदय? एसपी और व्यापारी संघ अध्यक्ष के ऑडियो से उठे सवाल ! चोरी की नीयत... मध्यप्रदेश गुजरात सीमा से लगे हरीनगर एवं काकनवानी में अति ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल बेचने वालों पर दल ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: खनिज के अवैध परिवहन में शामिल 4 डम्पर जप्त किये, डंफर मालिक निकले ठेकेदार मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया, प्रेस नोट में बताया चोरी के उद्देश्य से घुसे... मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल लगाई रोक: इस पूरे मामले की जांच SIT कराने के... हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने हृदय अभियान की समीक्षा की बड़ी खबर हरदा से तेंदूपत्ता तोड़ने गई आदिवासी महिला पर सूअर ने किया हमला , महिला गंभीर घायल

खत्म होने वाला है 8.5 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार, थोड़ी देर में आएगा एमपीबीएसई 12वीं का रिजल्ट

मध्यप्रदेश एजुकेशन बोर्ड सोमवार, 27 जुलाई को दिन में 3 बजे 12वीं का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है। एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर रिजल्ट देखा जा सकता है। रिजल्ट घोषित होन के बाद वेबसाइट्स क्रैश हो सकती हैं, इसलिए SMS और Mobile app के जरिए भी परिमाण देखा जा सकता है। (नीचे जानिए पूरा तरीका) इस साल परीक्षाओं पर कोरोना वायरस का असर पड़ा है। MP Board को 10वीं की परीक्षाएं रद्द करना पड़ी थीं, जबकि 12वीं की कुछ परीक्षाएं 9 से 16 जून के बीच आयोजित की गई। इस बार 12वीं की परीक्षा में करीब 8.5 लाख छात्र शामिल हुए हैं।

MPBSE Class 12th result 2020 LIVE Updates 2.15 PM: मप्र बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है। अधिकारियों के मुताबिक, ठीक 3 बजे आधिकारिक वेबसाइट्स पर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स का अलग-अलग रिजल्ट जारी होगा। टॉपर्स की लिस्ट पर सभी की नजर है।

MPBSE Class 12th result 2020 LIVE Updates 12.50 PM: मप्र बोर्ड 4 जुलाई 2020 को 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर चुका है। इस साल 10वीं की परीक्षा में कुल 62.84% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। खास बात ये रही कि इस बार 15 स्टूडेंट्स ने 100 में से 100 अंक हासिल किए।पिछले साल की तुलना में इस साल के रिजल्ट में 1.52% की बढ़ोत्तरी हुई।

MPBSE Class 12th result 2020 LIVE Updates 10.55 AM: कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए दो पालियों में हुई 12वीं की परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरती गई। सभी परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर आना अनिवार्य किया गया। इसी के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले सभी के हाथों को सैनिटाइजर से साफ करवाया जाता और थर्मल स्कैनर से परीक्षार्थी के शरीर का तापमान देखा जाता था।

- Install Android App -

MPBSE Class 12th result 2020 LIVE Updates 10.55 AM: रिजल्ट घोषित होने के साथ अलग-अलग संकायों में टॉपर्स की लिस्ट भी सामने आएगी। पिछले वर्ष 12वीं का रिजल्ट 72.37 फीसदी रहा था, इसके पहले 2018 में यह 68.07 फीसदी रहा था। 2019 में हायर सेकंडरी की मेरिट लिस्ट में 117 परीक्षार्थियों को स्थान मिला था।

MPBSE Class 12th result 2020 LIVE Updates 9.55 AM: यह पहली बार है जब 12वीं की परीक्षाएं इतनी लेट हुई हो और रिजल्ट भी इतना लेट आया हो। पहले 15 मई तक 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाता था। गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से 12वीं की परीक्षा को बीच में ही रोक दिया गया था, तब तक 10 पेपर हो चुके थे, बस 9 पेपर ही बाकी थे, जिनमें से प्रमुख विषयों की परीक्षा ली गई।

MPBSE Class 12th result 2020 LIVE Updates 7.55 AM: रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाएं। होम पेज पर MP Board Class 12th Results 2020 लिंक पर क्लिक करें। नए पेज पर नाम, रोल नंबर और एडमिट कार्ड का विवरण भरकर सबमिट करें। जानकारी सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।

How to get MPBSE Class 12th result 2020 result on SMS, mobile apps

SMS के जरिए रिजल्ट हासिल करने के लिए छात्रों को MP12ROLLNUMBER टाइप कर 56263 पर सेंड करना होगा। जवाबी SMS में परिणाम प्राप्त हो जाएगा। इसके अलावा, Google Play Store (Android फोन के लिए) और App Store (iphones के लिए) से थर्ड पार्टी ऐप डाइनलोड कर रिजल्ट हासिल किया जा सकता है। प्ले स्टोर पर Madhya Pradesh Board of Secondary Education (MPBSE) का एक ऑफिशियल ऐप है। आफिशियल ऐप https://play.google.com/store/apps/details?id=in.mpo.mpbse&hl=en_IN लिंक से डाउइनलोड किया जा सकता है।