ब्रेकिंग
हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त मेडिकल स्टोर से दाढ़ दर्द की गोली मांगी, दुकानदार ने धोखे से दे दी सल्फास की गोली महिला की हुई मौत हरदा: चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं हरदा: चोरों के हौसले बुलंद अज्ञात चोरों ने पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टरो को बनाया निशाना ! दो पल्स... Youtuber ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार: पाकिस्तान के लिए लगा जासूसी का आरोप

खरीदी केन्द्रो पर नहीं तुल रही किसानो की मूंग चार से पांच दिन ट्रैक्टर ट्राली लाइन लगाकर खड़ा रहने को मजबूर किसान – जायसवाल

मकड़ाई समाचार
टिमरनी– टिमरनी नगरीय क्षेत्र के आसपास वेयरहाउस मे चल रही मूंग खरीदी केन्द्रो पर अव्यवस्थाओ से किसान परेशान हैं तथा उनकी उपज नहीं खरीदी जा रही है। जिन किसानो को एसएमएस प्राप्त हुऐ हैं वे चार-पांच दिन से कतार में टेक्टर-ट्राली में उपज लेकर खड़े लेकिन उनकी मूंग नहीं खरीदी जा रही हैं जिससे किसानो में भारी असंतोष हैं एवं इससे सरकार की नियत पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा हैं।
उक्त आरोप लगाते हुए नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने बताया कि किसानो को वेवजह परेशान किया जा रहा हैं। 15 अगस्त को जिन किसानो को एसएमएस के द्वारा सूचना भेजी गई थी उनकी उपज आज तक नहीं तुली है। ऐसा लग रहा है कि प्रशासन जानबुझकर किसानो को परेशान कर रहा हैं ताकि वे परेशान होकर अपनी उपज ओने-पोने दामो में व्यापारी को बेच दे। नगर कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि किसानो को उनके गॉव के नजदीक के खरीदी केन्द्रो पर न बुलाकर 20 से 25 कि.मी.दूर के केन्द्रो पर उपज लेकर बुलाया जा रहा है और वहां भी 4 से 5 दिन के इंतजार के बाद भी उपज नहीं तुल रही है। भाजपा के नेता मनमाने तरीके से खरीदी केन्द्रो पर दबाव बनाकर अपने चहेतो की उपज तुलवा रहे हैं और जो किसान नियमानुसार कतार में लगा है वह परेशान हो रहा हैं। जायसवाल ने आरोप लगाया कि शासकीय मंूग खरीदी से छोटे एवं मध्यम वर्गीय किसान को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा हैं, नगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री जायसवाल ने क्षेत्रीय विधायक संजय शाह को सलाह दी है कि वे मूंग खरीदी के लिए कलेक्टर को पत्र लिखने की बजाय खरीदी केन्द्रो पर जाकर हकीकत देखें कि किसान कितना परेशान हैं। एवं अपने कार्यकर्ताओ को हिदायत दे कि वे वेवजह खरीदी केन्द्रो पर राजनैतिक दबाव न बनाये एवं आम किसानो की उपज तुलने दे।