केके यदुवंशी
मकड़ाई समाचार सिवनी मालवा ।भगवान खाटू श्याम के जन्मदिवस पर उपनगरी बनापुरा के नरसिंह मंदिर के पास श्याम भक्तों ने भव्य कीर्तन का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। भगवान श्री कृष्ण के स्वरूप खाटू श्याम को भव्य फूलों से सजाया गया। साथ ही छप्पन भोग लगाए गए, इत्र का पूरे पंडाल में छिड़काव किया गया, भक्त भाव विभोर हो गए। आयोजक दिलीप कुमार अग्रवाल और श्याम भक्तों ने बताया कि देवउठनी ग्यारस पर बाबा खाटू श्याम जी का जन्म उत्सव हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य रूप से मनाया गया। इस अवसर पर कथा वाचिका अनन्या शर्मा, विक्रांत अग्रवाल हरदा, कृपा पटेल होशंगाबाद, गुलाब वासरे केसला से आए गायक ने अपने कीर्तन की मनमोहक प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। बाबा के जन्मदिन पर इंदौर से आई आकर्षक भगवान कृष्ण एवं राधा की झांकीयों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। देर रात तक चले बाबा का जन्म उत्सव में हुए कीर्तन से भक्तों में उत्साह नजर आ रहा था। वही बाबा श्याम की भजनों का आनंद लेने और भगवान का आशीर्वाद लेने एसडीएम अखिल राठोर और एसडीओपी सौम्या अग्रवाल भी बाबा के दरबार में पहुंचे। इनके साथ साथ बड़ी संख्या में भक्तों ने बाबा श्याम का आशीर्वाद लेते हुए भजनों का आनंद लिया । सिवनी मालवा और बनापुरा में बाबा खाटू श्याम जी के उत्सव को लेकर पहले से तैयारी चल रही थी। देर रात तक चले कीर्तन के बाद महाआरती, महाप्रसाद का आयोजन किया गया। जिसमे श्रद्धालुओं ने बाबा का आशीर्वाद लिया और कहा बाबा हम पर हमेशा कृपा बनाए रखना हमारे शहर को कोरोना वायरस से दूर रखना।