ब्रेकिंग
हंडिया : मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, सड़क दुर्घटना में घायल की जिंदगी बचाये 25000 रूपये का ईनाम पाये – अभिनव चौकसेपुलिस अधीक्षक सामाजिक पहल:11 लड़कियों से शादी करने के लिए 1900 लड़कों का आवेदन: लड़को का आवेदन के बाद इंटरव्यू सेलर... बिजली अवरूद्ध होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912 पर दर्ज कराएं शिकायतें विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण

गणगौर उत्सव में उमड़ रहा भक्तो का जनसैलाब, देर रात चलते है भजन कीर्तन

दीपक राठौर महेन्द्रगांव .

महेन्द्रगांव . गणगौर माता के उत्सव के छटवे दिन कार्यक्रम शुरू होते ही माता के भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। गणगौर आयोजक गोविन्द प्रसाद गौर ऊसरगैया परिवार के यहां प्रतिदिन मातारानी की भक्ति की जा रही हैं । माता गणगौर के भजन ग्रामीण महिलाएं एवं रात में पुरुष मंडलियों द्वारा गीतों के साथ झालरे, स्वांग आदि कार्यक्रम पेश किए गए । दिन के समय में महिला मंडलियों द्वारा पाती, जिसमें स्वांग, झालरे गीत आदि कार्यक्रम हुए।

- Install Android App -

गणगौर उत्सव में माता रानी के दरबार में पहले दिन दूर दराज से आमंत्रित मंडलियो द्वारा देर रात्रि तक गणगौर के शानदार गीतों, झालरे एवं स्वांगों से दर्शकों का मन मोह रहे हैं। इन मंडलियों ने बेहतरीन और मनमोहक प्रस्तुतियों की तैयारी की है। खंडवा, देवास, होशंगावाद , भोपाल सहित अन्य जिलों की मंडलियां गणगौर कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियां दे रही हैं। आसपास के क्षेत्र से हजारों की संख्या में मां के भक्त दरबार में पहुंचकर कार्यक्रम का आनंद ले रहे है । देर रात्रि करीब 11 बजे तक कार्यक्रमो की आकर्षक प्रस्तुतियां दी जा रही है। जिसके बाद मेवा प्रसादी वितरित कर ग्रामीणों द्वारा भी भरपूर सहयोग किया जा रहा हैं।

उत्सव के छटवे दिन कार्यक्रम शुरू होते ही माता के भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। गणगौर आयोजक गोविन्द प्रसाद गौर ऊसरगैया परिवार के यहां प्रतिदिन मातारानी की भक्ति की जा रही हैं । माता गणगौर के भजन ग्रामीण महिलाएं एवं रात में पुरुष मंडलियों द्वारा गीतों के साथ झालरे, स्वांग आदि कार्यक्रम पेश किए गए । दिन के समय में महिला मंडलियों द्वारा पाती, जिसमें स्वांग, झालरे गीत आदि कार्यक्रम हुए।

गणगौर उत्सव में माता रानी के दरबार में पहले दिन दूर दराज से आमंत्रित मंडलियो द्वारा देर रात्रि तक गणगौर के शानदार गीतों, झालरे एवं स्वांगों से दर्शकों का मन मोह रहे हैं। इन मंडलियों ने बेहतरीन और मनमोहक प्रस्तुतियों की तैयारी की है। खंडवा, देवास, होशंगावाद , भोपाल सहित अन्य जिलों की मंडलियां गणगौर कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियां दे रही हैं। आसपास के क्षेत्र से हजारों की संख्या में मां के भक्त दरबार में पहुंचकर कार्यक्रम का आनंद ले रहे है । देर रात्रि करीब 11 बजे तक कार्यक्रमो की आकर्षक प्रस्तुतियां दी जा रही है। जिसके बाद मेवा प्रसादी वितरित कर ग्रामीणों द्वारा भी भरपूर सहयोग किया जा रहा हैं।