ब्रेकिंग
खातेगांव: तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा वृक्षारोपण अभियान जारी Bhopal News: खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी... Harda News: खिरकिया में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने किया पौधरोपण Harda News: पशु चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न Harda News: कृषि वैज्ञानिकों ने सोयाबीन फसल के लिए किसानों को दी सलाह Aaj Ka Rashifal : राशिफल दिनांक 05 जुलाई 2024 | जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे खिरकिया : समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया व... नर्मदापुरम : 5 जुलाई पृथ्‍वी बनायेगी सूर्य से सबसे अधिक दूरी – सारिका घारू Sirali News: विद्युत विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर ने फांसी लगाकर आत्महत्या का किया प्रयास, जिला अस्पताल ... Big News Mp : पिकअप ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी 03 की मौत

गणगौर उत्सव में उमड़ रहा भक्तो का जनसैलाब, देर रात चलते है भजन कीर्तन

दीपक राठौर महेन्द्रगांव .

महेन्द्रगांव . गणगौर माता के उत्सव के छटवे दिन कार्यक्रम शुरू होते ही माता के भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। गणगौर आयोजक गोविन्द प्रसाद गौर ऊसरगैया परिवार के यहां प्रतिदिन मातारानी की भक्ति की जा रही हैं । माता गणगौर के भजन ग्रामीण महिलाएं एवं रात में पुरुष मंडलियों द्वारा गीतों के साथ झालरे, स्वांग आदि कार्यक्रम पेश किए गए । दिन के समय में महिला मंडलियों द्वारा पाती, जिसमें स्वांग, झालरे गीत आदि कार्यक्रम हुए।

गणगौर उत्सव में माता रानी के दरबार में पहले दिन दूर दराज से आमंत्रित मंडलियो द्वारा देर रात्रि तक गणगौर के शानदार गीतों, झालरे एवं स्वांगों से दर्शकों का मन मोह रहे हैं। इन मंडलियों ने बेहतरीन और मनमोहक प्रस्तुतियों की तैयारी की है। खंडवा, देवास, होशंगावाद , भोपाल सहित अन्य जिलों की मंडलियां गणगौर कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियां दे रही हैं। आसपास के क्षेत्र से हजारों की संख्या में मां के भक्त दरबार में पहुंचकर कार्यक्रम का आनंद ले रहे है । देर रात्रि करीब 11 बजे तक कार्यक्रमो की आकर्षक प्रस्तुतियां दी जा रही है। जिसके बाद मेवा प्रसादी वितरित कर ग्रामीणों द्वारा भी भरपूर सहयोग किया जा रहा हैं।

उत्सव के छटवे दिन कार्यक्रम शुरू होते ही माता के भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। गणगौर आयोजक गोविन्द प्रसाद गौर ऊसरगैया परिवार के यहां प्रतिदिन मातारानी की भक्ति की जा रही हैं । माता गणगौर के भजन ग्रामीण महिलाएं एवं रात में पुरुष मंडलियों द्वारा गीतों के साथ झालरे, स्वांग आदि कार्यक्रम पेश किए गए । दिन के समय में महिला मंडलियों द्वारा पाती, जिसमें स्वांग, झालरे गीत आदि कार्यक्रम हुए।

गणगौर उत्सव में माता रानी के दरबार में पहले दिन दूर दराज से आमंत्रित मंडलियो द्वारा देर रात्रि तक गणगौर के शानदार गीतों, झालरे एवं स्वांगों से दर्शकों का मन मोह रहे हैं। इन मंडलियों ने बेहतरीन और मनमोहक प्रस्तुतियों की तैयारी की है। खंडवा, देवास, होशंगावाद , भोपाल सहित अन्य जिलों की मंडलियां गणगौर कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियां दे रही हैं। आसपास के क्षेत्र से हजारों की संख्या में मां के भक्त दरबार में पहुंचकर कार्यक्रम का आनंद ले रहे है । देर रात्रि करीब 11 बजे तक कार्यक्रमो की आकर्षक प्रस्तुतियां दी जा रही है। जिसके बाद मेवा प्रसादी वितरित कर ग्रामीणों द्वारा भी भरपूर सहयोग किया जा रहा हैं।

- Install Android App -

Don`t copy text!