ब्रेकिंग
मप्र.में जातिगत टिप्पणी पर दो पक्षों मे मारपीट अब तुम लोग कुर्सी पर बैठ रहे हो ! अपने घर के सामने कु... अलाव से निकली आग ने 3 लोगो को जलाया ! अलाव सेंकने के बाद आग को नही बुझाने पर भड़क गई आग हो गया बड़ा ह... जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने आज से प्रारम्भ होगा ‘‘नर्मदा पेडल फेस्ट’ सीधी में नायब तहसीलदार रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया!  काम कराने के बदले 25 हजार लेते लोकायुक्त ने रंग... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के लिये तिथियां निर्धारित हरदा:- क्षेत्रवासियों व कांग्रेसजनों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का किया सम्मान अतिक्रमण हटाने की मुहिम औपचारिकता बनकर रह गई। पढ़े पूरी खबर हंडिया : सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति !  महिला की गले मे फंदा फसने से हुई मौत ! आलू प्याज छीलने की मशीन पर कर रही थी काम ! 

ग्रह प्रवेश, विधायक बिरला बोले लाखों बेघर परिवारों का स्वयं के घर का हुआ सपना साकार 

जनपद के 1582 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिलाया ग्रह प्रवेश

सुनील पटल्या बेड़िया। प्रधानमंत्री आवास योजना एक क्रांतिकारी योजना है। इस योजना के माध्यम से मध्यप्रदेश के लाखों बेघर परिवारों का स्वयं के घर का सपना साकार हुआ है। ये बातें विधायक सचिन बिरला ने मंगलवार को समीपस्थ ग्राम भोगावां निपानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल उपस्थिति में आयोजित गृहप्रवेशम् कार्यक्रम में कहीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का प्रसारण किया गया। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही हितग्राही को उज्ज्वला रसोई गैस योजना और राशन योजना का लाभ भी मिलता है। विधायक ने बताया कि आज मध्यप्रदेश में पांच लाख इक्कीस हजार, बड़वाह विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में 1582 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नवनिर्मित आवासों में प्रवेश दिलाया जा रहा है।
साथ ही विधायक बिरला के नेतृत्व में  ढोल-ताशे के साथ रैली निकाल कर ग्राम भोगावां निपानी में 17 हितग्राही परिवारों को उनके नवनिर्मित आवासों में प्रवेश कराया गया। विधायक ने कहा कि भोगावां निपानी के ग्राम के शेष 207 हितग्राहियों को भी शीघ्र ही प्रधानमंत्री योजना का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर विधायक और जनप्रतिनिधियों ने लाड़ली लक्ष्मी योजना, संबल योजना, कर्मकार मंडल अनुग्रह योजना और कपिल धारा योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को प्रमाणपत्र का वितरण भी किया। जनपद अध्यक्ष आनंदराम लोनकर व सांसद समन्वयक रमेश बिर्ला ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया। जिला पंचायत सदस्य रामसिंह मंडलोई, भाजपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल, भाजपा महामंत्री  पंकज बिर्ला, भाजपा नेता कुसुम बिर्ला, पूर्व सरपंच धन्नालाल ढ़ेपड़ा व मिश्रीलाल सामेड़िया ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों की जनहितकारी नीतियों व उपलब्धियों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।
इस अवसर पर सीईओ रोहित पचौरी, कृषि अधिकारी बीएस सेंगर, सहायक विस्तार अधिकारी राजेंद्र नेगी, सरपंच प्रतिनिधि हरेराम बिर्ला, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जितेंद्रसिंह चौहान, भाजपा महिला मोर्चा जिला मंत्री मोनिका सोनी, सतीश इंगले, कुसुम बिर्ला, सतीश बिर्ला, प्रेमलाल बिर्ला, प्रेमलाल सिनगुने, अशोक मुकाती, राधेश्याम जोशी, राजाराम यादव, ओम भमोरिया, प्रमोद लाड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। आभार मन्नालाल यादव ने माना।