मकड़ाई समाचार रहटगॉव:
गत दिनों मकड़ाई समाचार पत्र द्वारा ग्राम पंचायत टेमरुबहार के ग्राम गुलरढाना में हेण्डपम्प सूखे,लोग पीने के पानी से तरस रहे ग्रामीण शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। खबर लगने के बाद आज विभाग के कर्मचारी गॉव पहुँचे।
रहटगॉव तहसील से जुड़े ग्राम पंचायत टेमरूबहार के गुल्लर ढाना गांव में पेय जल की बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है।। ग्राम में 7 से 8 हैंड पम्प में पानी ही नही है। लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। इसी को लेकर गांव के जागरूक युवा और राष्ट्रीय नागरिक अधिकार संगठन के सक्रिय सदस्य मनोज धुर्वे ने संगठन के मध्यम से हैंड पम्प की समस्या से वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया था।
। शुक्रवार को पीएचई विभाग के कर्मचारी और गुलर ढाना पहुँचे। ग्रामीणों की मदद से हैंडपंप में पाइप की पूर्ति की एवं बंद पड़े हैंडपंप को सुधारा गया। इस मौके पर सरपंच केवल राम कलम बालक राम भलावी महेंद्र उईके तुलाराम गोपाल आदि मोजूद रहे । कुछ हैंड पंप में पानी भी पर्याप्त निकला गांव के लोग भी संतुष्ट हुए।