ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त मेडिकल स्टोर से दाढ़ दर्द की गोली मांगी, दुकानदार ने धोखे से दे दी सल्फास की गोली महिला की हुई मौत हरदा: चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं हरदा: चोरों के हौसले बुलंद अज्ञात चोरों ने पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टरो को बनाया निशाना ! दो पल्स... Youtuber ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार: पाकिस्तान के लिए लगा जासूसी का आरोप PM Kisan Yojana List: लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम, वरना अटक सकते हैं 2000 रुपये! भोपाल में जल्द तैयार होगा विश्वस्तरीय खेलों का नया मंच:  मंत्री श्री सारंग ने किया निर्माणाधीन अंतर...

घोर लापरवाही स्कूल के सामने जमा पानी विद्यार्थियो के सेहत पर मंडराया खतरा, सीएमओ बोले प्रायवेट स्कूल वाले वसूलते है महंगी फीस वह काम उनका

संचालक बोले परमिशन दे नपा  सीएमओ हम हमारे खर्चे से कर लेंगे काम, नही मिली परमिशन

कैलाश सेजकर मकड़ाई समाचार हरदा। अपनी समस्याओ को लेकर आमजन शासन से शिकायत करते है और शासन के जिम्मेदार अधिकारियों  का कर्तव्य आमजन को उनके अधिकार और सुविधा दिलाये।  पर जमीनी धरातल पर यह सब  अब सपना लगता है। मप्र के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से कही बार सम्मानित निजी विद्यालय के संचालक द्वारा अपनी स्कूल के सामने की गंदगी साफ करने हेतु बार बार लिखित शिकायत की जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही की जा रही है।

नागरिको को मूल भूत सुविधा देने केे लिए जिम्मेदार अधिकारी नपा सीएमओ भी मामले से पल्ला झाड़ रहे है। आवेदक कहना है कि इस संबंध मै हर वर्ष नगरपालिका अधिकारी को पत्र लिखता हूं कार्यवाही न होेने की स्थिति में एसडीएम और कलेक्टर को भी शिकायत की गई है। अभी तक शासन से किसी भी प्रकार का  सहयोग नही मिला है।

स्कूल के सामने जमा है बारिश का पानी  
मामले की खोजबीन करते जब मकड़ाई समाचार की  टीम वहां पर पहुंची तो देखा कि वार्ड 32 में ज्ञानगंगा स्कूल के सामने करीब 100़़ फिट लंबे चौड़े प्लाट में बारिश का पानी भरा हुआ है। इसके साथ स्कूल की पूर्व दिशा के प्लाट भी रहवासियो के निस्तार और बारिश का पानी भरा हुआ है। इसके आस पास कुछ घर भी है।  जिनमे लोग रहते हेै। वहीं स्कूल के पीछे एक प्लाट में बहुत गंदा पानी कीचड़ भरा है। जिसमें सुअर आदि अठखेलियां करते हेै। मासूमो की जान से हो रहा खिलवाड़
बारिश के शुरु होते ही स्कूल के सामने की जगह पार पानी का भराव ठहराव हो जाता है। जिसमें कुछ दिनों के बाद मच्छर मेंढक के लार्वा अंडे फैलने लगते है। धीरे इसमें मच्छरों और मेंढको की भरमार हो जाती है। इसके साथ कचरा सड़ने लगता है। जिससे यहां पर बदबू आती है।

- Install Android App -

ज्ञान गंगा स्कूल के सामने होने से यह बच्चो को ज्यादा प्रभावित करती हैं गंदी बदबू के कारण उनका मन पढ़ाई में नही लग पाता है। इसके साथ बच्चो के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है।
स्कूल प्राचार्य अर्जुन राजपूत ने बताया कि मेरे द्वारा नपा और प्रशासन को प्रतिवर्ष पत्र लिखा जाता है। विद्यार्थियो के स्वास्थ प्रति चिंता होने के कारण मैने उनसे कहा कि आप नही करा सकते तो हमें अनुमति दे हम अपने खर्चे पर यहां पर बजरी रेत आदि डलवा सकें मगर उन्होने इसकी अनुमति भी नही दी है। जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा की अनदेखी घोर लापरवाही से अगर हमारे स्कूल के बच्चो की सेहत खराब होगी तो जिम्मेदार कौन होगा।

कालोनी के गार्डन देेख हुआ आश्चर्य

नगर पालिका का यह सरकारी गार्डन दस साल से बदहाली पर आंसू बहा रहा

वार्ड क्रंमाक 32 में ज्ञान गंगा स्कूल के पास गार्डन के लिए छोड़ी गई जगह का सौंदर्यीकरण तो देखते ही बनता है। स्थानीय लोग इसको लेकर बहुत परेशान है।  यहां पर गार्डन के नाम पर एक खाली प्लाट है जिसमें गंदा पानी भरा है। स्थानीय लोगो ने बताया कि यहां पर गंदा पानी साल भर बना रहता है। जिससे हम लोगो को हमेशा बीमार होने का खतरा बना हुआ हैैं नगरपालिका ने निस्तार के पानी के निकास के लिए नालियां यहां नही बनाई है पार्क की जगह पर सिर्फ गंदगी ही गंदगी है।

इनका कहना है।
सरकारी स्कूल के पास कहि पानी भरा हुआ हो तो आप बताइए। प्रायवेट स्कूल वाले बच्चो से महंगी फीस वसूलते है। वह कार्य उनका है वह स्वयं करे।
ज्ञानेंद्र यादव सीएमओ नगर पालिका हरदा।