ब्रेकिंग
हंडिया: मायरा मैरिज गार्डन में भाजपा मंडल की बैठक,: भाजपा के स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती मनाए जाने... Big news harda: बनासकांठा ब्लास्ट: एक महिला और एक 12 वर्षीय बालक का शव कल हंडिया आयेगा,कल सुबह होगा ... झाबुआ: भाजपा बन मण्डल की नवीन कार्यकरणी मंडल अध्यक्ष ज्ञान सिंह मोरी ने घोषित की ! देखे नामों की सूच... श्रीराम फायनेंस की लोन कि राशि जमा नही करने पर कोर्ट ने दीपक को भेजा जेल! सिवनी मालवा: फांसी के फंदे पर लटकते हुए मिली 30 वर्षीय युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस,  रामनवमी पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा,भगवान श्रीराम के जयकारों से गूंजेगा नगर, भक्तों में भारी उत्साह! हरदा हंडिया बड़ी खबर: रास्ता रोककर चक्का जाम करने वाले 18 किसानो पर नामजद तथा 40 - 50 अन्य के विरूद्... श्रीराम नवमी महोत्सव के लिए भगवे झंडों से साज गया शहर : श्री रामनवमी पर 6 अप्रैल को निकलेगी ऐतिहासिक... खंडवा : जहरीली गैस से 8 लोगों की मौत, एक साथ जलीं आठ चिताएं एक बेटी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी, हजा... घर मे मिली पिता और 2 बच्चो की लाश ! पडोसियो को बदबू आने पर दरवाजा तोड़ा तब मामला खुला

छतरपुर में सीएम शिवराज बाेले-जिनके पास जमीन नहीं, उनकाे फ्री प्लाट दिया जाएगा

मकड़ाई समाचार छतरपुर। सीएम शिवराज सिंह ने छतरपुर में कहा कि अभी टीकमगढ़ पहुंचे ताे पता चला कि लाेगाें के पास रहने के लिए जमीन ही नहीं है। ऐसे लाेगाें के लिए अब हमने याेजना बनाई है कि जिनके पास रहने के लिए जमीन नहीं है, उनकाे प्रति परिवार काे फ्री प्लाट दिए जाएंगे। यदि सरकारी जमीन नहीं हाेगी ताे भाजपा की सरकार खरीदकर दिलाएगी। सीएम ने कहा कि 2 जून काे महाराज छत्रसाल की जयंती है, इस अवसर वह छतरपुर आएंगे और छत्रसाल जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी।

सीएम ने यह बात छतरपुर में गृह प्रवेक्षम कार्यक्रम काे संबाेधित करते हुए कही। उन्हाेंने कहा कि आज ये कार्यक्रम हर विकासखंड में हाे रहा है। अब 15 दिन बाद हम फिर आएंगे और खाली हाथ नहीं आएंगे, बल्कि गरीबाें की जिंदगी में नया सवेरा लेकर आ रहे हैं। अरे बुंदेलखंड वालाें केन बेतवा प्राेजेक्ट परियाेजना लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी आ रहे हैं। अभी ताे पीएम वर्चुअली आ रहे हैं, लेकिन आप सशरीर आओ ये आवाज जनता की तरफ से आना चाहिए। ये गरीबाें की जिंदगी बदलने का अभियान है। भाजपा की सरकार सबकी है, लेकिन सबसे पहले गरीबाें की है। ये सामाजिक न्याय है, गरीबाें काे सबसे पहले क्या चाहिए राेटी, भूखे भजन न हाेए गाेपाला, धरलाे अपनी कंठी माला। ये भाजपा की सरकार है, दिल्ली में माेदी है, यहां आपके आशीर्वाद से मामा हैं।

- Install Android App -

सीएम छतरपुर से ही एक बटन दबाकर पूरे प्रदेश के पीएम आवास वाले हितग्राहियों को लाभान्वित करेंगे। स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेकर मुख्यमंत्री दोपहर 1:30 बजे छतरपुर से ग्राम कदारी जाकर एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे, फिर दोपहर 2.30 बजे हैलीपेड स्टेशन कैंपस छतरपुर से खजुराहो जाकर वहां से भोपाल रवाना हो जाएंगे। खास बात ये है कि इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली से वर्चुअली उपस्थित रहेंगे। वहीं मंच पर मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय डा. वीरेन्द्र कुमार, जलशक्ति व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री प्रहलाद पटेल, खजुराहो सांसद वीडी शर्मा, पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, उद्यम, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, पंचायत व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखिलावन पटेल भी शामिल हैं।

छतरपुर के 26175 हितग्राहियों को मिलेंगे आवासः प्रदेश के 5.21 लाख लोगों को गृह प्रवेश कराया जाएगा। इसमें छतरपुर जिले के 26 हजार 175 हितग्राही भी शामिल है। इनमें बड़ामलहरा ब्लाक के 2399, बिजावर के 2564, बकस्वाहा के 1072, छतरपुर के 3284, गौरिहार के 5550, लवकुश नगर के 4585, नौगांव के 1567 और राजनगर ब्लाक के 5154 हितग्राही लाभान्वित होंगे। सीएम छतरपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कदारी में पीएम आवास के हितग्राहियों से रूबरू होंगे और हितग्राही पंचू रजक के घर खाना भी खाएंगे।