छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने वाला टीचर सस्पेंड, परिजनों ने स्कूल का किया था घेराव

मकड़ाई समाचार नर्मदापुरम। नर्मदापुरम के सोहागपुर क्षेत्र में छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक रंजीत किरार को निलंबित कर दिया गया है। संयुक्त संचालक अरविंद सिंह ने निलंबन के आदेश जारी किए हैं। सिविल सेवा आचरण नियम के तहत दायित्व के विपरीत कदाचरण पर यह कार्रवाई की गई है।

- Install Android App -

मामला ईशरपुर के सरकारी मिडिल स्कूल का है। आरोप है कि शिक्षक रंजीत किरार मिडिल क्लास की कुछ छात्राओं से अश्लील बातें और बैड टच करता था। छात्राओं को उसने गंदे वीडियो भी दिखाए। स्कूली बच्चों ने यह बात अपने परिजनों को बताई। जिससे परिजन आक्रोशित हो गए और स्कूल का घेराव कर दिया।

घटना की जानकारी पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी टीचर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक लोक शिक्षण अरविंद सिंह ने भी आरोपी टीचर को निलंबित कर दिया है।