ब्रेकिंग
पाकिस्तान के मित्र तुर्की से भारतीयो ने की अपनी डील की कैन्सिल! व्यापारियो और पर्यटकों ने किया किनार... हरदा: नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, आज रहटगांव में होगा कार्यकम, Aaj ka rashifal: आज दिनांक 16 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Ladli bahna: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरित की टिमरनी: एस.डी.ई.आर.एफ. ने टिमरनी फॉरेस्ट डिपो में आम नागरिकों को दिया नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण Harda: पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... लव जिहाद हंडिया : 16 साल की किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया 27 साल का अफराज, भेरूंदा में पकड़ाया, ... हरदा: छिदगांव मेल में बांस मेला व प्रदर्शनी सम्पन्न, कलेक्टर श्री जैन बोले बांस उत्पादों के विक्रय क... हरदा: बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की सेम्पलिंग नियमित रूप से की जाए! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... हंडिया: हरदा में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को लेकर हंडिया में भाजपा ने बैठक कर बनाई रणनीति, क्या बोले...

छात्र को 11 वी प्रवेश न दिए जाने पर नाराज छात्र ने चार मंजिल इमारत की छत से लगाई्र छलांग, जानिए क्या है ,पूरा मामला

मकड़ाई समाचार भोपाल।कोलार इलाके में एक छात्र चार मंजिला इमारत की छत पर चढ़ गया और मुंडेर पर बैठकर नीचे कूदने की धमकी देने लगा। वह स्कूल प्रबंधन से नाराज था कि वह उसे दसवीं पास करने के बाद भी 11वीं कक्षा में प्रवेश नहीं दे रहे थे।  डीके तीन दानिश कुंज कोलार निवासी 18 वर्षीय ऋषभ भट्ट कोलार रोड स्थित रोज मैरी स्कूल में पढ़ता है। वह दसवीं कक्षा उत्‍तीर्ण करके 11 वीं में आया है। उसे स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा था |जबकि स्कूल प्रबंधन का कहना है कि वह चोरी के एक मामले में हाल ही में छूटकर आया है। सूचना मिलने पर कोलार थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छात्र को समझा.बुझाकर नीचे उतारने की कोशिश की।

छात्र एसआइ पर आकर गिरा

- Install Android App -

इसी दौरान दो आरक्षकों ने छत पर पहुंच कर छात्र को बचाने का प्रयास किया। पुलिसवालों को अपने करीब देख छात्र ने छत से छलांग लगा दी। वह नीचे खड़े एसआइ के ऊपर आकर गिरा।इससे एसआइ को कंधे और हाथ में चोट आ गई। छात्र को भी मामूली चोटें आई हैं। दोनों को नजदीकी जेके अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

छात्र का आपराधिक रिकार्ड है

 डीके तीन दानिश कुंज कोलार निवासी 18 वर्षीय ऋषभ भट्ट कोलार रोड स्थित रोज मैरी स्कूल में पढ़ता है। वह दसवीं कक्षा उत्‍तीर्ण करके 11 वीं में आया है। उसे स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा था। इसको लेकर वह आए दिन स्कूल जाकर स्कूल प्राचार्य से अभद्रता कर धमका रहा था। स्कूल प्राचार्य नेहा अध्‍वर्यु ने बताया है कि ऋषभ अभी कुछ दिन पहले ही स्कूल में आना शुरू किया है। वह प्रवेश के लिए धमकियां दे रहा था। उसको लेकर स्कूल में अच्छा माहौल नहीं रहा है। उसका आपराधिक रिकार्ड है। शाहपुरा थाना परिसर के मंदिर में दान पेटी में चुराने के मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद वह बाहर आया और आकर स्कूल में धमकियां और गालियां देता है। इस कारण छात्र और शिक्षक उसे प्रवेश देने को लेकर आपत्ति ले रहे थे। गुरुवार को भी वह स्कूल आया और धमकियां देकर गाली-गलौच करने लगा। कुछ देर में वह स्कूल की पड़ोस की बिल्डिंग पर जाकर चढ़ गया। जहां पर कोलार थाने के एसआइ जयकुमार सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। इस दौरान दो पुलिसकर्मी उसे उतारने छत पर पहुंचे तो वह छत से एसआइ जय कुमार सिंह के ऊपर कूद गया। उनको गंभीर चोट लगी है। उनको अस्पताल में भर्ती कराया है।