ब्रेकिंग
मटका कुल्फ़ी खाने से 40 बच्चे हुए बीमार ,अस्पताल मे कराया भर्ती!  मुंडन कार्यक्रम मे शामिल होने परिज... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 14 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे झाबुआ : जिले में लगतार अवैध शराब के विरूद्ध में अभियान जारी: 121 पेटी अवैध शराब की पेटी जब्त  सिवनी मालवा: कॉलोनी बनाने के लिए काट दिए हरे भरे पेड़: जिम्मेदार बोले जांच करा कर की जायेगी कार्रवाई  हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं Harda news: रेलवे स्टेशन के सामने सौंदर्यीकरण के नाम पर 45 दुकानदारों को बेदखली के आदेश! कांग्रेस प्... शराब: जहरीली शराब से 14 लोगों की मौत!  पुलिस ने 6 आरोपियो को किया गिरफ्तार! आज का मौसम दिल्ली पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में हीटवेव का खतरा तो मध्य भारत मे आँधी बारिश की सम्भावन... Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों को 1250 रुपए की 24वीं किस्त मिलने वाली है, जानें तारीख और पूरा अपडे...

जंगल में मिली महिला की सरकटी लाश, क्षेत्र में दहशत 15 दिन बाद भी पुलिस शव की शिनाख्त नही कर पाई नरबलि की आशंका

मकड़ाई समाचार बैतूल।जिले के सारणी रानीपुर थाना क्षेत्र के जंगल में रेत के नीचे दबे मिले महिला की सिर कटे लाश की पहचान 15 दिन बाद भी नहीं हो पाई है। पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन अब तक न तो महिला के शव से गायब सिर मिला है और न ही पहचान के संबंध में कोई भी सुराग ही मिल पाया है। इस पूरे मामले में सारणी एसडीओपी रोशन जैन ने बताया कि मृतका की शिनाख्त के लिए आसपास के पुलिस थानों में दर्ज गुमशुदगी के आधार पर भी प्रयास किए जा रहे हैं।

ऐसे मिला महिला का सर कटा शव

- Install Android App -

वनविभाग के गार्ड द्वारा गश्त के दौरान 27 दिसंबर को बीट गार्ड शांतिलाल पचोरिया को हनुमान ढोल के पास जंगल में बदबू आ रही थी। जब उन्होंने आसपास देखा गया तो हनुमान ढोल से 50 मीटर दूर एक पुलिया के नीचे पुलिया के प्लेटफार्म के पास रेत और पत्थर से ढंका चादर से लिपटा एक शव दिखाई दिया। पचोरिया ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया तो वह 30 से 35 वर्ष की किसी महिला का था, लेकिन सिर गायब था। महिला के धड़ पर लाल रंग का ब्लाउस, गुलाबी ,लाल,सफेद रंग के फूल बनी साड़ी, पैरों में बिछिया और हाथ में चूड़ी मिली। रानीपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को दफनाकर अज्ञात के खिलाफ धारा 302 और 201 के तहत प्रकरण दर्ज कर शिनाख्त के प्रयास प्रारंभ कर दिए।

शव को रेत और पत्थरों के नीचे छिपाया

सडीओपी जैन के अनुसार मृतका मध्यमवर्गीय परिवार की प्रतीत हो रही है। आशंका है कि शव किसी अन्य जगह से लाकर जंगल में रेत और पत्थरों के नीचे छिपाया गया होगा। जिले के अलावा आसपास के जिलों में भी गुमशुदगी के मामलों के आधार पर पता लगाया जा रहा है लेकिन अब तक कोई खास सफलता पुलिस को नहीं मिल सकी है।पुलिस इसे नरबलि भी नही कह रही है सू़त्रो की माने तो इस प्रकार की घटना ने आस पास के क्षेत्र में दहशत फैला रखी है।