मकड़ाई समाचार बड़वानी। पुराने तालाब से गाद निकालने के लिए किसी भी किसान को अनुमति की जरूरत नहीं है। कोई भी किसान पुराने तालाब से गाद निकालकर ले जा सकता है। हमें जल को बचाना है, इसके लिए जनता की जन भागीदारी आवश्यक है। इसी प्रकार हम जनता की भागीदारी के माध्यम से अपने नगर को भी स्वच्छ बनाते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में भागीदारी करेंगे।
उक्त बाते लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने रविवार को जुलवानिया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। इस दौरान उन्होने एवं कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई कांप्लेक्स एवं नवीन कचरा वाहन का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने कहा कि जिले की सबसे बड़ी पंचायत अब गांव नहीं शहर बनने जा रहा है। हम सुविधाएं तो पंचायत से लेना चाहते हैं लेकिन पंचायत द्वारा लगाये कर भी देना हमारी जिम्मेदारी है। अब पंचायत जलकर, भवन कर, दुकान कर, स्वच्छता कर की वसूली महिला स्व सहायता समूह करेगी। पुराने बकाया कर कि वसूली करने पर महिला समूह को 25 प्रतिशत तथा नए कर की वसूली करने पर 10 प्रतिशत कमीशन दिया जाएगा। इस दौरान पूर्व सांसद सुभाष पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अंतरसिंह पटेल, भाजपा जिला महामंत्री अजय यादव, जनपद उपाध्यक्ष विनय सोनी भी उपस्थित थे।
दो कार्य का किया भूमिपूजन
इस दौरान अतिथियों ने डेब नदी पर निर्मित नवीन मुक्तिधाम की 4.10 लाख की लागत से बनने वाली बाउंड्री वाल कार्य का तथा पुराने एबी रोड पर कन्या शाला के पीछे 13.50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले कांप्लेक्स का भूमि पूजन भी किया।