ब्रेकिंग
हंडिया : मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, सड़क दुर्घटना में घायल की जिंदगी बचाये 25000 रूपये का ईनाम पाये – अभिनव चौकसेपुलिस अधीक्षक सामाजिक पहल:11 लड़कियों से शादी करने के लिए 1900 लड़कों का आवेदन: लड़को का आवेदन के बाद इंटरव्यू सेलर... बिजली अवरूद्ध होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912 पर दर्ज कराएं शिकायतें विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण

ड्राइवर को लगी झपकी, पेड़ में जा घुसी स्लीपर बस, कईं यात्री घायल

मकड़ाई समाचार इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को अलसुबह हादसा हुआ। गुजरात से आ रही स्लीपर यात्री बस एक पेड़ में घुस गई। चालक को नींद की झपकी लग गई थी। हादसे में कईं यात्री घायल हुए हैं। लोगों ने घायलों की मदद की और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। हादसे में चालक भी घायल हुआ है। पुलिस के मुताबिक घटना सुबह करीब छह बजे चंदन आंबा गांव के समीप की है। गुजरात पॉसिंग बस करीब 50 यात्रियों लेकर इंदौर आ रही थी। बस तेज रफ्तार में थी। अचानक बस एक पेड़ में घुस गई और हाहाकार मच गया। यात्री दिनेश के मुताबिक हादसे के वक्त बारिश भी हो रही थी। ज्यादातर यात्री नींद के झोंके में थे। संभवत: चालक को भी झपकी लग गई और बस सड़क किनारे लगे नीम के पेड़ में घुस गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। हालांकि ज्यादातर यात्री सुरक्षित है।

- Install Android App -

धड़ाम की आवाज सुनकर दौड़े लोग, एक-दूसरे से टकराए यात्री

प्रत्यक्षदर्शी गोपाल के मुताबिक बस का अलगा हिस्सा पेड़ से टकराया है। बस तेज रफ्तार में आ रही थी। जैसे ही पेड़ से टकराई और धड़ाम की आवाज आई। वह दौड़ कर गया तो बस में बैठे यात्री रो रहे थे। कईं यात्री नींद में थे और जिससे उनके सिर एक-दूसरे से टकरा गए। चालक भी केबिन में ही फंसा हुआ था। लोगों ने सभी को बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है।