ब्रेकिंग
PM किसान योजना में 15 अप्रैल से शुरू होगा नया अभियान, पिछली किस्तें भी मिलेंगी। जानिए कैसे करें आवेद... लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! ₹5000 अलग से मिलेंगे! CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान! लाडली बहना योजना हंडिया होली पूजन:श्रद्धालुओं ने सपरिवार किया होलिका का पूजन, कल सुबह होगा होलिका दहन हरदा: विस्फोट दुर्घटना प्रभावित परिवारों के खाते में 97.18 लाख रू.जमा कराए गये नर्मदापुरम से हरदा तक बनेगी पक्की सड़क :  42 करोड़ 56 लाख से सड़क का होगा निर्माण  हरदा: मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के विरूद्ध 10 प्रकरण दर्ज हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाए गए आउटसोर्स कर्मचारी को नियमित करने, प्रदेश में नर्मद... डॉलर और देसी चना के भाव तेजी से आई गिरावट, मूंग में आई बढ़त LPG टैंकर ने पिक अप और कार को मारी आमने-सामने से टक्कर,  हादसे मे 7 की मौत 3 गम्भीर घायल हरदा: जिला परियोजना समन्वयक पर भ्रष्टाचार के लगे आरोप / जांच की मांग: एडवोकेट एवं आर टीआई कार्यकर्ता...

ढाई साल की बच्ची के साथ दरिंदगी के बाद हत्या, रूंह कंपा देगी पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट

सूरत। गुजरात के सूरत में दिवाली की रात गायब हुई बच्ची की हत्या कर दी गई थी। अब इसकी पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट में दिल दहला देने वाला खुलासा हुआ है। पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची के साथ रेप, अननेचुरल सेक्स और मुंह दबाकर उसकी हत्या की गई थी। बच्ची के साथ दरिंदगी कर उसकी हत्या करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, सूरत के पांडेसरा थाना क्षेत्र में रहने वाली ढाई साल की बच्ची दिवाली की रात करीब 8 बजे घर से गायब हो गई थी। पहले परिजनों ने अपने स्तर पर बच्ची की खोजबीन शुरू की। जब बहुत देर तक वह नहीं मिली तो परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बच्ची को ढूंढने के लिए टीमें लगा दी।

- Install Android App -

7 नवंबर को बच्ची का शव घर से कुछ दूरी पर झाड़ियों में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया था, जिसकी रिपोर्ट में रूंह कंपाने वाली जानकारी सामने आई है। बच्ची की मौत मुंह दबाने से हुई है। उसके मुंह के आसपास और नाक पर चोट के निशान मिले है। उसकी प्राईवेट पार्ट से आंते बाहर आई हुई थी। उसके साथ रेप और अननेचुरल सेक्स हुआ था। पुलिस ने दरिंदगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी गुड्डू यादव बच्ची के घर के पास ही रहता था। वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। बच्ची का अपहरण कर ले जाते समय वह सीसीटीवीी में कैद हो गया था। इसी के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।