दिल्ली के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है,कोरोना को लेकर हमारी पूरी तैयारी है,सभी बूस्टर डोज पर ध्यान दे- अरविंद केजरीवाल

मकड़ाई समाचार दिल्ली। कोरोना समीक्षा बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने सभी लोगों से जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने की अपील की। प्रदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अधिकारियों के साथ कोरोना से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया।
इसके बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि “चीन में कोरोना का जो वेरियंट है वो BF.7 है। अभी तक दिल्ली में BF.7 का एक भी मामला नहीं मिला है। इसलिए अभी दिल्ली के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना को लेकर हमारी पूरी तैयारी है। भारत सरकार के निर्देश के अनुसार हम नए सभी कोरोना संक्रमण केस की जीनोम सीक्वेंसिंग कराते हैं। दिल्ली में हर दिन 2,500 जांच हो रही है जिसे हम 1 लाख तक लेकर जा सकते हैं।”