ब्रेकिंग
हरदा जिला स्तरीय युवा उत्सव सम्पन्न :  विजेता युवाओं को किया गया पुरस्कृत!      मां नर्मदा पर्यावरण संरक्षण परिक्रमा : 20 यात्रियों के समूह के साथ रवाना हुए पर्यावरण प्रेमी रतलाम में लोकायुक्त ने क्लर्क को रंगे हाथ दबोचा! जमीन के नामांतरण के लिए क्लर्क ने मांगी थी 15000 रू... हरदा: खेती में रासायनिक उर्वरक के स्थान पर जैविक खेती को प्रोत्साहित करें! मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने व... हरदा: टिमरनी पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश, खेत में मिली थी लाश , आरोपी गिरफ्तार! प्रेम प्रसंग... 19 वर्षीय युवती ने इंस्टाग्राम पर फांसी लाइव दिखा मौत को गले लगाया पत्रकार केके यदुवंशी से मारपीट करने के मामले में एफआईआर दर्ज ना होने के विरोध में धरना और पुतला दहन ... रहटगांव: हल्का पटवारी ने गलत रिपोर्ट पेश की, तथ्यों मय दस्तावेज के साथ किसान ने कलेक्टर के पास की शि... बुरहानपुर मे पाड़ौ की लड़ाई पर 16 लोगो पर एफ आई आर दर्ज! पारंपरिक पाड़ौ की लड़ाई को देखने उमड़े हजारों लो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 2 जनवरी 2025 को जानिए आज का राशिफल, जाने आज क्या कहते है आपके भाग्य के सि...

धर्मकांटा निकला अधर्मी ! तौल में हेरफेर की आशंका, कलेक्टर ने कहा लायसेंस होगा निरस्त ! कराएंगे एफआईआर !

मंत्री कमल पटेल की आदर्श मंडी में किसानों को कांटा लगा !

हरदा आज किसान कांग्रेस ने हरदा मंडी में धर्मकांटे पर मंडी सचिव संजीव श्रीवास्तव व कर्मचारियों की उपस्थिति में दो प्लेट कांटे पर तीन-तीन बार  वज़न करने  के बाद भी भारी अंतर पाया।  मौजूद किसानों के साथ किसान कांग्रेस ने  मौके पर पंचनामा बनवाकर दस्तखत कराए । कलेक्टर को अवगत कराने पर उन्होंने कांटे का लाइसेंस निरस्त करने और एफआईआर दर्ज करने की बात किसान कांग्रेस से कही।
किसान कांग्रेस ने कृषि मंत्री से इस घोटाले पर कार्रवाई की बात कही। न्याय न मिलने पर किसान कांग्रेस ने मंडी में धरना प्रदर्शन कर रणनीति बनाने का भी जिक्र किया।

- Install Android App -

क्या है जारी प्रेस नोट –

आज दिनांक 10 मार्च 2023 को  कृषि उपज मंडी हरदा में किसानों के साथ हो रही बड़ी लूट का खुलासा किसानों के साथ मिल कर किया गया ।  सैकड़ों किसानों से ये  लूट कब से चल रही थी इसका अंदाजा भी नही लगा सकते।  किसान बेचारा ठंड मे गर्मी मे परेशान हो कर फसल  पैदा करता है । मंडी में किसानों से  1 क्विंटल 48 किलो से लेकर 7 क्विंटल प्रति ट्राली की लूट हो रही थी ।  जिसे मंडी सचिव सहित अन्य किसान साथी एवं मंडी कर्मचारियों के सामने तीन तीन बार दोनों प्लेट कांटे पर वजन करने के बाद भी भारी अंतर रहा है।  ये किसानों के साथ भारी लूट है । क्या यही हैं किसान नेता कमल पटेल ? जो अपनी स्वयं के गृह जिले में किसानों का ऐसा शोषण कर रहे हैं ! क्या मंत्री जी , जिम्मेदार अधिकारी और मिली भगत में शामिल लोगो पर कार्यवाही करेंगे ?  ये  पूरे मध्यप्रदेश में सबसे बड़ा घोटाला साबित होगा ! इसमे जो लोग भी शामिल हैं उन पर एफआईआर दर्ज होना चाहिए और जिन किसानों ने अपनी उपज पिछ्ले एक माह से तुलवाते आ रहे हैं । उनकी समरी निकाल कर उन लोगो को वजन के अंतर की राशि का तत्काल भुगतान करना चाहिए । करोड़ों का घोटाला हुआ है । ये तो आज किसान कांग्रेस ने किसानों के साथ मिल कर पकड़ लिया । इससे ये सिद्द हो गया है कि जिले का भोला भाला किसान किस तरह  लूटा जा रहा है।  आज किसान कांग्रेस ने मौके पर पंचनामा बनवाया किसानों के साईन कराये और कलेक्टर से बात हुई है तो उन्होने कहा है कि कांटे का लायसेंस निरस्त कर एफआईआर करायेंगे । मंडी सचिव ने भी उचित कार्यवाही का भरोसा दिया है । अगर किसानों के साथ न्याय नही हुआ तो किसान कांग्रेस मंडी मे ही धरना प्रदर्शन कर आगामी रणनीति बनायेगी ।

मंडी में इस दौरान मोहन बिश्नोई अध्यक्ष जिला किसान कांग्रेस हरदा , कांग्रेस नेता अनिल सूरमा, किसान बद्री प्रसाद भिलाला, शरद बिश्नोई, सतीश गौरीशंकर जानी सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे ।