ब्रेकिंग
Harda: बिजली का काम करते समय युवक को लगा करट, मौके पर हुई मौत , परिजनों ने बस स्टैंड चौराहे पर शव रख... प्रेमी की बेवफाई से आहत होकर नाबालिग ने लगाया मौत को गले! सरस्वती शिशु मंदिर के कक्षा 10वीं के छात्र सोहम मोरछले ने 97.2% अंक लेकर मारी बाजी - जिले की प्रावीण... महर्षि ज्ञानपीठ के विद्यार्थियों ने एक बार फिर परचम लहराया  Harda today news: कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं बुलडोजर कार्यवाही 2000 झुग्गियां हुई जमींदोज: लोगो मे भय और आक्रोश का माहौल गुजरात मे मूसलाधार बारिश से 14 लोगो की मौत। 16 लोग गंभीर घायल Big news कन्नौद देवास: ट्रिपल वाहन दो बस एक डंफर की दर्दनाक भिड़त, 1 की मौत, 4 गंभीर, कई यात्री गंभ... भारत में पाकिस्तान पर एक्शन की तैयारी..? 24 घंटे में NSA अजीत डोभाल ने पीएम मोदी से दूसरी मुलाकात MP Board Result 2025: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज सुबह 10 बजे, ऐसे करें डायरेक्ट चेक बिना किसी दिक्क...

धार: शासकीय में महाविद्यालय में मतदान अधिकारियों का प्रथम चरण प्रतिक्षण का आयोजन किया

मनावर पवन प्रजापत

- Install Android App -

 धार मनावर नगरीय निकाय निर्वाचन 2023 अंतर्गत मनावर में शासकीय महाविद्यालय में मतदान अधिकारियों का प्रथम चरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें मनावर उमरबन एवं गंधवानी विकासखंड के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियो को प्रशिक्षण लेने हेतु बुलाया गया था ।

प्रशिक्षण में कुल 164 पीठासीन अधिकारी एवं 197 मतदान अधिकारी क्रमांक 1 इस तरह कुल 361 कर्मचारियों को बुलाया गया था निर्वाचन प्रशिक्षण हेतु जिले द्वारा नियुक्त मास्टर ट्रेनरो द्वारा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिया गया जिसमें नगरीय निर्वाचन हेतु जारी किए गए निर्देशों के पालन में संपूर्ण मतदान प्रक्रिया को पीपीटी के माध्यम से प्रोजेक्टर द्वारा कक्षाओं में दिखाकर प्रशिक्षण दिया गया मतदान ईवीएम मशीन द्वारा किया जाना है इस हेतु ईवीएम मशीन का भी प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण के दौरान एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री भूपेंद्र रावत, सहायक रिटर्निग अधिकारी श्री आरसी खतेडिया तहसीलदार मनावर द्वारा सभी कक्षाओं में निरीक्षण किया एवं निर्वाचन से संबंधित दिशा निर्देश दिए कर्मचारियों से प्रश्न पूछ कर चुनाव की बारीकियों को समझा एवँ समझाया ।
नगर पालिका मनावर में निवासरत कर्मचारियों को मतदान हेतु जिनकी ड्यूटी मतदान हेतु अन्य स्थान पर लगाई गई जानी है उन्हें मतदान के लिए ईडीबी की सुविधा दी गई है जिससे कर्मचारी अन्य स्थान पर ड्यूटी हेतु जाने पर अपना मतदान कर सके इस हेतु फार्म भरवाया गया ।
चुनाव प्रशिक्षण हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी श्री किशोर कुमार बागेश्वर बीआरसी मनावर एवं सहायक नोडल श्री भागीरथ राठौड़, तुकाराम पाटीदार, मांगीलाल मसाने तथा संदीप भावसार एवं कक्ष प्रभारियो के साथ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी द्वारा प्रशिक्षण की संपूर्ण व्यवस्था की गई।
यह जानकारी सहायक मीडिया प्रभारी तुकाराम पाटीदार द्वारा दी गई