मकड़ाई समाचार भोपाल। स्वास्थ्य विभाग का अमला विगत 3 महिनो से घर घर सर्वे कर लोगो को मलेरिया और डेंगू से बचने की जानकारियां दे रहे है। बावजूद इसके अभी शहर में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। हालात यह है कि सितंबर महीने के शुरु के 15 दिनों में ही डेंगू के 123 मरीज सामने आ चुके हैं। बुधवार को शहर में 15 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही इस साल मिले डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 218 तक पहुंच गया है। सितंबर में सबसे ज्यादा 11 मरीज लालघाटी क्षेत्र में व आठ मरीज बागसेवनिया में मिले हैं। साकेत नगर, टीला जमालपुरा में छह-छह मरीजों की पहचान हुई है। मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की चुनौती भी बढ़ती जा रही हैं। इसकी वजह है कि शहर में 10 से 12 फीसदी घरों में हर दिन डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छर का लार्वा मिल रहा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के पास पूरे शहर में सर्वे के लिए सिर्फ 33 टीमें हैं।
तरणताल में मिला लार्वा संचालक पर जुर्माना – नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा घर घर सर्वे किया जा रहा हैं। वही लोगो डेंगू मलेरिया आदि से बचाव की जानकारी दी जा रही है। जांच के दौरान तरणताल स्वीमिंग पुल में लंबे समय तक जमा पानी में लार्वा मिलने पर तरण ताल संचालक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना रू किया गया। जब नगर निगम ने घर-घर डेंगू का लार्वा की जांच करने के दौरान जोन क्रमांक 15 कल्पना नगर में जांच की। इस दौरान रायसेन रोड स्थित पुरुषोत्तम गौर के तरण पुष्कर में लार्वा पाए जाने पर सर्वे टीम ने स्वीमिंग पूल के मैनेजर पर 10 हजार रुपये का जुर्माना किया है। नगर निगम व मलेरिया विभाग के संयुक्त दल ने डेंगू उन्मूलन महाअभियान के तहत स्वीमिंग पूल के अंदर बिल्डिंग में रखी गई पानी की टंकियों, टायर व अन्य कंटेनरों में अधिक मात्रा में लार्वा पाया। इसके कारण यह कार्रवाई की गई है