कतिया विकास महासभा प्रथम प्रदेशाध्यक्ष महेश कुल्हारे का रोड शो कार्यक्रम
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 शिवपुर। कतिया समाज युवा संगठन शिवपुर की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम 12 जनवरी को आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी कतिया विकास महासभा प्रथम प्रदेशाध्यक्ष महेश कुल्हारे की गरिमामयी उपस्तिथि मे होगा।
कार्यक्रम से पूर्व रोड शो
शपथ ग्रहण कार्यक्रम के पूर्व श्री कुल्हारे का रोड शो होगा।जिसमे समाज के सभी महिला परुष युवा शामिल होंगे। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर सभी सम्मानीय अतिथियो का स्वागत किया जायेगा।कार्यक्रम मे नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियो को उनके दायित्व और कार्यभार दिए जायेंगे।कतिया समाज युवा सगठंन शिवपुर मे अध्यक्ष अभिजीत कतिया, कार्यकारी अध्यक्ष गौरव कतिया,उपाध्यक्ष रामकिशोर दमाडे,कोषाध्यक्ष
अनुराग सूर्यवंशी, उपकोषाध्यक्ष
राम कृष्ण दमाडे है। संगठन के अध्यक्ष अभिजीत कतिया ने बताया की हमारे समाज के सभी वरिष्ठ बन्धु और नर्मदा पुरम सम्भाग जिला तहसील समिति के पदाधिकारियो को कार्यक्रम मे शामिल होने आमंत्रण पत्र भेजा है।