हरदा जिले में अलग अलग दो घटनाएं: टिमरनी हरदा नेशनल हाईवे कि पुलिया के नीचे मिला नवजात का शव, उधर बीती रात रहटगांव में 18 साल की युवती ने खाया जहर हुई मौत
हरदा : टिमरनी थाना क्षेत्र के चारखेड़ा में नेशनल हाईवे पर पुलिया के नीचे एक नवजात का शव मिलना। मिली जानकारी के अनुसार इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह 7 बजे खिड़कीवाला और मन्याखेड़ी के बीच स्थित पुलिया नंबर 10570 के नीचे एक नवजात बच्ची का शव बरामद हुआ है।
मृत बच्ची की उम्र महज एक या दो दिन की बताई जा रही है।
ग्राम चारखेड़ा के किसान गणेश रायखेरे ने सुबह 7 बजे अपने खेत जा रहे थे। इस दौरान उन्हें पुलिया के नीचे नवजात बच्ची का शव दिखाई दिया, जिसके बाद उन्होंने 1033 पर सूचना दी। जहां से हंड्रेड डायल को जानकारी मिली। इसके बाद टिमरनी थाना पुलिस को सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
केस नंबर 2
रहटगांव थाना क्षेत्र के एक ग्राम में मजदूर की 18 वर्षीय बेटी राधा ने सल्फास खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मिली जानकारी के अनुसार
थाना क्षेत्र के इंद्रपुरा निवासी मुंशी कोरकू की बेटी राधा ने शुक्रवार शाम को अज्ञात कारणों से सल्फॉस का सेवन कर लिया। गंभीर हालत में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को देखते हुए भोपाल रेफर कर दिया।
हालांकि, भोपाल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। शनिवार सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।